HomeIPL 2024SRH vs RR Pitch Report: देंखें एमए चिदंबरम स्टेडियम के ऑकड़े, बल्लेबाज...

संबंधित खबरें

SRH vs RR Pitch Report: देंखें एमए चिदंबरम स्टेडियम के ऑकड़े, बल्लेबाज या गेंदबाज कसको मिलेगी अधिक मदद

आज 24 मई शुक्रवार को IPL 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर राजस्थान और हैदराबाद टीमों के बीच खेला जाएगा। जिसका आज शाम 7 बजे टॉस होगा और फिर साढ़े 7 बजे से मुकाबले की शुरूआत हो जाएगी। आइये इससे पहले हम जान लेते हैं दोनों टीमों और स्टेडियम के ऑकड़ों के बारे में।

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली दूसरे नम्बर की टीम रही, जब इसका KKR से पहला क्वालीफायर मुकाबला हुआ तो उसमें हार का सामना करना पड़ा; हालांकि, अब इसे राजस्थान के साथ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में भिड़कर अपनी ताकत का ऐहसास कराना होगा।

वहीं, प्लेऑफ में तीसरे नम्बर पर क्वालीफाई करने वाली राजस्थान टीम को बेंगलुरु से एलिमिनेटर मुकाबला करना पड़ा जिसमें RR विजयी रही और अब हैदराबाद से दूसरा क्वालीफायर मुकाबला करेगी, इसमें जो भी टीम जीतती है वह सीधे KKR से फाइनल मुकाबला करेगी। आइये अब बात कर लेते हैं चिदंबरम स्वामी स्टेडियम के ऑकड़ों के बारे में

देखें एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम के ऑकड़े

दरअसल, चेन्नई क्षेत्र में इस समय अधिक गर्मी होने के कारण यहां पहले बल्लेबजी करने वाली टीम को अधिक मदद मिल सकती है क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को नमी का सामना भी करना पड़ सकता है, वैसे इस मैदान पर अगर गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर्स को अधिक मदद मिलने की उम्मीद है क्योंकि पिछले मुकाबले के दौरान इस मैदान पर स्पिन ट्रैक देखा गया और RR के स्पिनर अश्विन और चहल ने यहां काफी अच्छा पर्फोर्मेंश किया।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय