बीते बुधवार 22 मई को IPL का एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते CSK के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू RCB के विरोध में जाते दिखाई दिए।
दरअसल, वैसे तो बेंगलुरु टीम शुरूआती मुकाबलों के दौरान आईपीएल के टेबल पॉइंट में सबसे नीचे स्थान पर चल रही थी, लेकिन कुछ मुकबलों के बाद जब खिलाड़ियों ने दम खम दिखाना शुरू कर दिया तो टीम लगातार 6 मुकाबले जीती और प्लेऑफ में एंट्री कर गई जैसे ही इसका राजस्थान टीम से एलिमिनेटर मुकाबला हुआ तो पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना स्कोर भी ठीक से नहीं बना पाई और न ही कुछ खिलाड़ी फील्डिंग सही से कर सके, जिसके चलते बेंगलुरु को राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा।
अंबाती रायडू का बड़ा बयान
टीम के इस परफोर्मेंश पर अंबाती रायडू ने ट्वीट के माध्यम से RCB के प्रबंधन और नेतृत्व पर निशाना साधते हुए लिखा, “मैं वास्तव में उन सभी आरसीबी समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने वर्षों से उत्साहपूर्वक टीम का समर्थन किया है। अगर मैनेजमेंट और लीडर्स के लिए पर्सनल माइलस्टोन से पहले टीम का हित ऊपर होता तो आरसीबी ने कई खिताब जीते होते। बस याद रखें कि कितने शानदार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। अपने प्रबंधन को उन खिलाड़ियों को लाने के लिए बाध्य करें जो टीम के हितों को पहले रखेंगे। मेगा ऑक्शन से एक बेहतरीन नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है।”