भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान कोच राहुल द्रविण का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा, वह अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने के विल्कुल इच्छुक भी नही हैं, जिसके चलते टीम इंडिया एक बेहतरीन कोच की तलाश में है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सिलेक्टरों ने कुछ कोचों से बातचीत भी की है लेकिन अभी किसी से बातचीत फिक्स नहीं हुई है। वहीं भारतीय टीम के कोच बनने की मंशा से साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
दरअसल, विराट कोहली के जिगरी दोस्त और द.अफ्रीका के पूर्व कप्तान डिविलियर्स का मानना है कि उन्हें भारतीय टीम का कोच बनने का ऑफर मिलता है तो वह हरगिज इस मौके को जाया नहीं जाने देंगे, क्योंकि उनके अनुसार परिस्थितियां कभी भी बदल सकती हैं और साथ ही उन्होंने ये भी स्वीकार किया है कि कोच बनना उन्हें बहुत ज्यादा आकर्षित तो नहीं करता, लेकिन टीम इंडिया के कोच का प्रस्ताव भी नहीं ठुकराएंगे।
एबी डिविलियर्स का बड़ा बयान
अब बात कर लेते हैं डिविलियर्स के उस बयान के बारे में जो इन्होंने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान दिया, जिसमें कहा, “अब यह ऐसी चीज़ नहीं है जो वास्तव में मुझे आकर्षित करती हो। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, कभी मना मत करो। आगे चलकर चीजें बदल सकती हैं।”
डिविलियर्स ने आगे कहा, “मुझे बिल्कुल पता नहीं है। मुझे लगता है कि मैं कोचिंग का आनंद लूंगा। कुछ ऐसे तत्व हैं जिनका मुझे उतना आनंद नहीं आएगा, जिन्हें मुझे सीखना होगा। लेकिन मुझे लगता है कि कोचिंग कार्य के कुछ तत्व हैं जिनका मैं भरपूर आनंद उठाऊंगा। पिछले कुछ वर्षों में मैंने जो चीजें सीखी हैं, जो परिपक्वता मुझे अब 40 साल की उम्र में मिली है, जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो बहुत सी चीजें बहुत स्पष्ट दिखती हैं। इसलिए इस प्रकार की सीख कुछ युवा खिलाड़ियों, यहां तक कि कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए भी मूल्यवान हो सकती है।”