HomeT20 World CupSA vs AFG: ‘हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते’, अफगानिस्तान की...

संबंधित खबरें

SA vs AFG: ‘हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते’, अफगानिस्तान की हार के बाद बोले एडेन मार्करम

आज 27 जून को द.अफ्रीका वर्सेज अफगानिस्तान के बीच टी20 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसें अफ्रीका ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया, जिसके चलते ये टीम फाइनल के लिए क्वालीफाइ कर गई। इस जीत के बात टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने एक बड़ा बयान दिया जो सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है, तो आइये जानते हैं कि मार्करम ने ऐसा क्या कहा?

दरअसल, आज टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी से शुरूआत की; हालांकि यहां द.अफ्रीका के कप्तान की पहले बल्लेबीजी करने की इच्छा थी लेकिन उन्हें शुरूआत में गेंदबाजी ही करनी पड़ी, इसे मार्करम ने अपनी किस्मत माना और इस दौरान अफ्रीका के गेंदबाजो ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की अच्छे से धुलाई की जिसके चलते कोई भी बल्लेबाज यहां 10 से ऊपर रन नहीं बना सका। इस प्रकार बल्लेबाजी टीम 11.5 ओवरों में 56 रन बनाकर ही सिमट गई और इस लक्ष्य को द.अफ्रीका टीम ने 8.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया और 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम करके फाइनल में एंट्री मार दी। वहीं कप्तान एडेन मार्करम ने इस कामयाबी का श्रेय अपनी पूरी टीम को देते हुए एक बड़ा बयान दिया।

मुकाबले के बाद मार्करम ने कहा, “अच्छा लग रहा है। यह सिर्फ़ कप्तान ही नहीं है जो आपको यहाँ तक पहुँचाता है, यह पूरी टीम का बहुत बड़ा प्रयास है। पर्दे के पीछे भी बहुत से लोग हैं। टॉस हारना सौभाग्य की बात है, हम भी बल्लेबाजी करते। हमने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया, इसे सही क्षेत्रों में डाला और इसे वास्तव में सरल बनाए रखा। गेंदबाज़ों ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया। बल्ले से खेलना चुनौतीपूर्ण था, कोई भी बल्लेबाज़ झूठ नहीं बोलेगा और आपको बताएगा कि यह आसान था। हमें थोड़ी किस्मत का साथ मिला और फिर हमने थोड़ी साझेदारी की। हमारे पास कुछ करीबी खेल थे और घर पर कुछ लोग जल्दी ही सफ़ेद बालों के साथ जाग गए होते।”

कप्तान ने आगे कहा, “खुशी है कि आज थोड़ा और आराम मिला। (फ़ाइनल पर) यह हमारे लिए एक और कदम है, यह एक ऐसा अवसर है जो हमें पहले कभी नहीं मिला, इससे डरने की कोई बात नहीं है। यह जीत बहुत मायने रखती है, हमारे पास टीम में कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन जैसा कि मैंने कहा, ऐसा प्रदर्शन करने में सक्षम होने के लिए एक पूरी टीम की ज़रूरत होती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय