HomeIPL 2024RCB की एलिमिनेट और अपने अंतिम IPL करियर की हार पर दिनेश...

संबंधित खबरें

RCB की एलिमिनेट और अपने अंतिम IPL करियर की हार पर दिनेश कार्तिक हुए भवुक और लिया सन्यास, देखें इनके चौंकाने वाले ऑकड़े

RCB के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान से हार के बाद RCB का सफर अब खत्म हो चुका है। इसी सीजन के दौरान दिनेश कार्तिक का ये अंतिम आईपीएल मुकाबला था, जिसमें कारारी हार मिलने के चलते दिनेश काफी भावुक हो गए, जिसके चलते विराट कोहली ने उन्हें गले से लगा लिया। फिर टीम द्वारा कार्तिक को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।


आइये जानते हैं कि गार्ड ऑफ ऑनर क्या होता है। दरअसल, जब कोई लोकप्रिय खिलाड़ी सन्यास लेता है तो उसके करियर के अंतिम मुकाबले के बाद उसे सभी खिलाड़ियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाता है। ये सम्मान क्रिकेट के अलावा सिविल सेवक, सैनिक, अधिकारी कर्मचारी व राजनेता में भी किसी लोकप्रिय व्यक्ति की विदाई पर दिया जाता है और इस सम्मान को देने का सभी क्षेत्रों का अपना-अपना अलग तैर तरीका होता है।


दिनेश कार्तिक ने अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से नहीं लिया सन्यास

जी हां, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास नहीं लिया है। आपको बता दें, आगामी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उनको टीम में शामिल करने के काफी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सिलेक्टरों द्वारा दिनेश को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया; हांलाकि, कार्तिक ने आईपीएल से सन्यास लेने के संकेत दिए और आरसीबी के इस सीजन के अंतिम मुकाबले के बाद उन्होंने सन्यास भी ले लिया।

देखें दिनेश कार्तिक के टॉप टेन आईपीएल रिकॉर्ड

आपको बता दें, दिनेश कार्तिक अपने आईपीएल करियर के दौरान कई टीमों के साथ खेल चुके हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस और रॉयल चैलेंजर बंगलुरु टीमें शामिल हैं। इन टीमों के साथ रहते हुए कार्तिक 257 IPL मुकाबले खेले, जिसमें ये 466 चौकों व 161 छक्कों के सहयोग से 4842 रन बनाने में कामयाब रहे। साथ ही कार्तिक ने 22 अर्धशतक भी जड़े, जिसमें इसका एक मैच का सर्वाधिक रन स्कोर 97 रन रहा। इसी दौरान दिनेश ने IPL में फील्डिंग करते हुए 145 कैच पकड़े, जिसमें 37 स्टंपिंग कैच भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय