HomeT20 World CupIND vs PAK मुकाबले से पहले देखें दोनों टीमों के Head To...

संबंधित खबरें

IND vs PAK मुकाबले से पहले देखें दोनों टीमों के Head To Head Records, कौन पड़ सकता है किस पर भारी?

आज 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला शाम 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले में भिड़ने के लिए दोनों टीमें काफी बेताव हैं और अपनी पूरी तैयारियों के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। आइए इस मुकाबले से पहले हम नजर दौड़ा लेते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर, कि आगामी परिणाम क्या रहने वाला है?

8वीं बार टी20 में भिडेंगी दोनों टीमें

दरअसल, T-20 WorldCup के दौरान अब तक दोनों टीमें 7 बार आपस में भिड़ चुकी हैं, जिसमें से पांच मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए। यहां मात्र एक ही मैच पाकिस्तान टीम जीतने में कामयाब रही, जबकि एक मुकाबले का कोई पिरणाम ही नहीं निकला; हालांकि, आज 8वीं बार भारत और पाक टीम आपस में टी20 मुकाबले के दौरान आमने-सामने होंगी, इस दौरान देखना यह है कि ये बाजी कौन सी टीम मारकर ले जाती है।  

देखें दोनों टीमों में सबसे अच्छा टी20 स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

अगर हम यहां भारतीय टीम की बात करें तो इसमें टी20 मुकाबला खेलते हुए सबसे अधिक 488 रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं और सर्वाधिक 11-11 विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। वहीं अगर पाकिस्तन टीम की बात करें तो इसमें टी20 मुकाबला खलते हुए सर्वाधिक 197 रन बनाने वाले खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान हैं और टी20 में सर्वाधिक 11 विकेट चटकाने वाले एक मात्र पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर गुल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय