HomeIPL 2024दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इस वजह से ठुकराया टीम...

संबंधित खबरें

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इस वजह से ठुकराया टीम इंडिया का इतना बड़ा ऑफर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसमें उन्हें टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने का ऑफर दिया गया था जो उन्होंने ठुकरा दिया, जिसके पीछे पोंटिंग ने बड़ी वजह बताई।

दरअसल, इस समय भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका राहुल द्रविण निभा रहे हैं, इनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा और ये कार्यकाल आगे बढ़ाने के बिल्कुल इच्छुक भी नही हैं। जिसके चलते भारतीय सिलेक्टरों को एक नए कोच की तलाश है जिसके लिए टीम के पास कई ऑप्शन्स हैं, इसमें रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल था। जिन्होंने इस भारतीय टीम के कोच का ऑफर ठुकरा दिया।

आपको बता दें, वैसे तो भारतीय सिलेक्टरों द्वारा कई कोचों से बातचीत हुई लेकिन इस समय टीम इंडिया के नए कोच के रूप में स्टीफन फ्लेमिंग को प्राथमिकता दी जा रही है, BCCI के सूत्रों के मुताबिक फ्लेमिंग से बातचीत हुई लेकिन अभी उन्होंने भारत के कोच बनने के लिए ऑफर को छुकराया नहीं है और सूत्रों ने बताया कि एम.एस धोनी के जरिए स्टीफन से बातचीत को आगे बड़ाया जाएगा। सीएसके के कोच को टीम इंडिया का कोच बनने की प्राथमिकता इसलिए दी जा रही है कि उन्होंने अपनी कोचिंक के दौरान माही से मिलकर अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई को पांच बार चैंपियन बनाया है।

इस वजह से ठुकराया पोंटिंग ने टीम इंडिया के कोच का ऑफर

दरअसल, पोंटिंग ने ICC से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने इसके बारे में बहुत सारी रिपोर्टें देखी हैं। आम तौर पर ये चीजें आपके जानने से पहले ही सोशल मीडिया पर आ जाती हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ छोटी-मोटी व्यक्तिगत बातचीत हुई थी,” उन्होंने आगे कहा, “मैं एक राष्ट्रीय टीम (टीम इंडिया) का वरिष्ठ कोच बनना पसंद करूंगा, लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और मैं घर पर थोड़ा समय बिताना चाहता हूं… हर कोई जानता है कि यदि आप भारतीय टीम के साथ काम करते हैं तो आप किसी आईपीएल टीम में शामिल नहीं किया जा सकता, इसलिए उसे भी इससे बाहर कर दिया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय