HomeIPL 2024अंपायर को मारने दौड़ा..RCB का ऑलराउंडर, लगा बैन, नहीं खेल पाएंगे IPL...

संबंधित खबरें

अंपायर को मारने दौड़ा..RCB का ऑलराउंडर, लगा बैन, नहीं खेल पाएंगे IPL 2024?

IPL 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बने टॉम करन को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर को बिग बैश लीग में बैन का सामना करना पड़ा है। टॉम करन पर 4 मैचों का यह बैन अंपायर की बात न मानने और अंपायर पर आक्रामक रवैया अपनाने के चलते लगा है। उन्हें लीग से सस्पेंड कर दिया गया है। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए टॉम करन के साथ या घटना बृहस्पतिवार को घटित हुई। जिसके चलते उन्हें मैच शुरू होने से पहले ही सस्पेंड कर दिया गया।

बिग बैश लीग का यह मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच लाउंसेस्टन में खेला जा रहा है। जहां मुकाबला शुरू होने से पहले टॉम पर लेबल तीन के अपराध का आरोप लगाया गया। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आचार संहिता के खंड 2.17 के तहत उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। उनके ऊपर यह प्रतिबंध मैच रेफरी को अपनी भाषा और व्यवहार से धमकाने के चलते लगाया गया है।

इस प्रकरण को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा कि,“अंपायर ने स्टंप के बराबर में पोजीशन ले ली थी और करन को पिच के पास आने से रोक दिया, करन को पिच से दूर जाने का इशारा किया गया। फुटेज में अंपायर के द्वारा करन को पिच से दूर जाने का इशारा करते हुए देखा गया।”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगे कहा कि “इसके बाद करन ने अभ्यास रन अप करने का प्रयास किया और सीधे अंपायर की ओर तेजी से दौड़ने की कोशिश की, जो करन के सामने गेंदबाजी क्रीज पर खड़े थे। टकराव के जोखिम से बचने के लिए अंपायर ने अपने दाईं ओर कदम बढ़ाया।”

इस घटना के बाद टॉम करन को 4 मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि उनकी फ्रेंचाइजी की तरफ से इस बैन के खिलाफ अपील की गई है। सिडनी सिक्सर्स ने अपने बयान में कहा कि “ टॉम ने जानबूझकर किसी मैच अधिकारी को नहीं डराया, और कानूनी सलाह पर, हम निर्णय के खिलाफ अपील करने के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम इस अवधि के दौरान टॉम का समर्थन करेंगे और उनके मैदान पर लौटने का इंतजार करेंगे।”

बताते चले किं, टॉम करन को अभी हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। उन पर लगा यह बैन बिग बैश लीग तक सीमित है,जिसका मतलब है कि, वह आगामी IPL सीजन में विराट की टीम के लिए जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय