Homeफीचर्डविराट,शमी या जसप्रीत बुमराह नहीं?DK की नजर में ये खिलाड़ी World Cup...

संबंधित खबरें

विराट,शमी या जसप्रीत बुमराह नहीं?DK की नजर में ये खिलाड़ी World Cup 2023 का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर

टीम इंडिया विश्व विजेता बनने में बस एक रात दूर है। रविवार दोपहर 2:00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। यदि इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब होती है, तो वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा मौका होगा जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई में तथा साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वहीं भारतीय टीम को 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से हराया था।

फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस मेगा इवेंट के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का चुनाव किया है। दिनेश कार्तिक ने इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली और मोहम्मद शमी को नजरअंदाज करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सबसे वैल्युएबल प्लेयर बताया है।

DK का बयान

दिनेश कार्तिक ने कहा कि,“मेरे लिए, टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। उन्होंने शानदार शुरुआत दी है, उन्होंने दिखाया है कि इसे कैसे करना है, एक कप्तान के रूप में वह शानदार रहे हैं।”

आपको बता दें,वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न सिर्फ एक कप्तान के रूप में टीम का कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया है। बल्कि उन्होंने बतौर बल्लेबाज 10 मुकाबले में 55 की औसत और 124.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 550 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक भी निकले हैं। वह विराट कोहली (711 रन) के बाद भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ओवरऑल रोहित शर्मा सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर हैं।

36 वर्षीय रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक भारतीय कप्तान के रूप में किसी एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2003 में सौरभ गांगुली के द्वारा बनाए गए 465 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय