HomeT20 World CupIND vs ENG Pitch Report: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में किसको मिलेगी मदद...

संबंधित खबरें

IND vs ENG Pitch Report: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में किसको मिलेगी मदद बल्लेबाज या फिर गेंदबाज? देखें पिच रिपोर्ट

आज 27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में शाम 8 बजे से खेला जाएगा, वहीं आज शुबह सेमीफाइनल का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और द.अफ्रीका के बीच ब्रान लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे 9 विकेट से अफ्रीका ने जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया। चलिए अब देखते हैं कि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की भिडंत अंग्रेजी टीम से जिस मैदान पर होने जा रही है उसका पिच कैसा रहने वाला है, यहां किसको मदद मिलने वाली है बल्लेबाज या फिर गेंदबाज?

देखें दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए Providence Cricket Stadium Pitch Report

वैसे तो इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाज अच्छे रन बनाने में कामयाब रहते हैं वहीं अगर गेंदबाजों की बात की जाए तो मुकाबले की शुरूआत में तेज गेंदबाज इस मैदान पर विकेट चटकाते हुए दिखाई दिए है और जैसे ही पिच धीमी होती जाती है वैसे ही यहां स्पिनरों का दबदबा ठीकठाक देखने को मिलता है।

देखें दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, फिलिप साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय