HomeT20 World Cupआगामी T20 वर्ल्ड कप से मोहम्मद शमी बाहर, BCCI से मिली बड़ी...

संबंधित खबरें

आगामी T20 वर्ल्ड कप से मोहम्मद शमी बाहर, BCCI से मिली बड़ी जानकारी

भारतीय सजनी पर 22 मार्च से आईपीएल का आगाज होने जा रहा है यह करीबन 2 महीने तक खेला जाएगा। फिर इसके बाद t20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है इससे पहले टीम इंडिया के बड़े गेंदबाज मोहम्मद शमी जिन्हें अभी हाल ही में अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया, को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी।

दरअसल, पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शमी के टखने में चोट लग गई जिस कारण इन्होनें क्रिकेट से दूरी बना ली। हालांकि अब आकर इन्हें इंग्लैंड में अपने टखने की सर्जरी करानी पड़ी, जिसके चलते इन्हें रिकवरी में करीबन 6 माह का समय लगेगा और इसी बीच t20 वर्ल्ड कप भी होना है, इसलिए जय साह ने यह ऐलान किया कि शमी अब वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे।

पीटीआई से बातचीत के दौरान जय शाह ने कहा, “शमी की सर्जरी हो गई है, वह भारत वापस आ गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शमी की वापसी की संभावना है। केएल राहुल को इंजेक्शन की जरूरत है, उन्होंने रिहैब शुरू कर दिया है और एनसीए में हैं।”

वहीं आपको बता दें, पिछले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और सर्वाधिक विकेट लिए। यहां इन्होंने 6 मैच खेले और 23 विकेट झटके, हालांकि इसी दौरान शमी ने 4 मुकाबलों में पांच या पांच से अधिक विकेट लेने का काम किया। जिसके चलते ये 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय