अभी हालिया समय में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली गई, जिससे विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया और नहीं खेले। हालांकि इसी बीच ये दूसरे बेटे के पिता भी बन गए। दरअसल, इस समय पूरा कोहली परिवार इंग्लैंड में है जहां इनके बेटे का जन्म हुआ था। वहीं अब इसी 22 मार्च से भारतीय सरजमी पर प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए दो सप्ताह का समय भी नहीं बचा है। इसमें विराट के खेलने या न खेलने को लेकर सभी फैंस में शंसय बना हुआ था, जिसको लेकर BCCI के सूत्रों ने खुलासा किया है।
दरअसल, विराट की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसस भी महत्वपूर्ण है इस खिलाड़ी का इस लीग में खेलना, क्योंकि फैंस इनका प्रदर्शन देखने को बेताब रहते हैं जिससे IPL में रोचकता बढ़ जाती है। वहीं अगले हफ्ते इनकी टीम आरसीबी का कैंप लगने जा रहा है और विराट अभी इंग्लैंड में हैं। हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि कोहली इस कैंप में शामिल होंगे। वहीं इनके शामिल होने को लेकर BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत के दौरान जानकारी दी।
क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बताया
इनसाइडस्पोर्ट्स पर BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जहां तक हमें पता है, वह आईपीएल खेलेंगे। लेकिन विराट कब टीम में शामिल होंगे यह उन पर और उनकी फ्रेंचाइजी पर निर्भर है। हमने उनसे नहीं सुना क्योंकि वह ब्रेक पर हैं। निश्चित रूप से, आईपीएल सभी खिलाड़ियों के चयन में एक बड़ी भूमिका निभाएगा।”
टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट का प्रीमियर लीग खेलना जरूरी
यह प्रीमियर लीग लगभग दो महीने तक चलेगा, फिर इसके बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, जिसके लिए खिलाड़ियों का चयन इसी प्रीमियर लीग से किया जाएगा। इसलिए आगामी वर्ल्ड कप में खेलने के लिए विराट कोहली का IPL खेलना बहुत जरूरी है। हालांकि काफी लंबे समय से कोहली क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं, लेकिन अब उनको इस लीग में खेलना ही पडेगा और दर्शक भी ऐसे ही कयास लगाए बैठे हैं।