HomeT20 World Cup‘भारत ने निश्चित रूप से हमें…’ करारी हार के बाद इंग्लैंड के...

संबंधित खबरें

‘भारत ने निश्चित रूप से हमें…’ करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने दिया बड़ा बयान, कर दिया सबको हैरान

कल शाम 8 बजे भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल माकबला खेला गया जिसे टीम इंडिया ने 68 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले मे अंग्रेजी टीम को मिली करारी हार के बाद टीम के कप्तान जॉस बटलर ने एक बयान दिया जिसने सभी को हैरान करके रख दिया। तो आइये जानते हैं कि बटलर नें ऐसा कौन सा बयान दिया है?

सामने आया जोस बटलर का बड़ा बयान

टीम इंडिया से मिली बड़ी हार के बाद बटलर ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा, “भारत ने निश्चित रूप से हमें मात दी। हमने उन्हें 20-25 रन ज़्यादा बनाने दिए। यह एक चुनौतीपूर्ण सतह थी जिस पर उन्होंने अच्छा खेला। उन्होंने हमें मात दी और जीत के पूरी तरह हकदार थे। बहुत अलग परिस्थितियाँ (2022 की तुलना में), इसका श्रेय भारत को जाता है। उन्होंने क्रिकेट का बहुत अच्छा खेल खेला। बारिश के कारण, परिस्थितियों में इतना बदलाव होने की उम्मीद नहीं थी। मुझे नहीं लगता कि ऐसा हुआ। उन्होंने हमें आउट बॉल किया। उनका स्कोर औसत से बेहतर था। मुझे नहीं लगता कि टॉस ही टीमों के बीच अंतर था। उनके पास कुछ बेहतरीन स्पिनर हैं। हमारे दो खिलाड़ियों (राशिद और लिविंगस्टोन) ने अच्छी गेंदबाजी की।”

बटलर ने आगे कहा, “पीछे मुड़कर देखें तो, स्पिन जिस तरह से खेल रही थी, उस हिसाब से हमें मोईन को उस पारी में आउट करना चाहिए था। उनका स्कोर औसत से बेहतर था और शानदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ, यह हमेशा एक कठिन लक्ष्य होने वाला था। पूरे टूर्नामेंट में जो कुछ भी हुआ, उसके साथ यहाँ आने के लिए सभी के प्रयास पर वास्तव में गर्व है। आप केवल वही खेल सकते हैं जो आपके सामने रखा गया है। प्रतियोगिता के दौरान हमें कई प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, फिर भी हम एक समूह के रूप में एकजुट रहे, कुछ स्थानों पर बहुत अच्छी क्रिकेट खेली, लेकिन जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब हम पीछे रह गए।”

इस प्रकार यहां बटलर के बयान से साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भले ही उनकी टीम सेमीफाइनल में इंडिया से हार गई, लेकिन यहां अग्रेजी टीम के कप्तान की बातों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हे इस हार का कोई खास अफसोस नहीं है, अपने बयान में वह इस हार से सीख लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय