Homeफीचर्डIND vs IRE: तीसरे टी-20 में वाइटवॉश को तैयार टीम इंडिया, जाने...

संबंधित खबरें

IND vs IRE: तीसरे टी-20 में वाइटवॉश को तैयार टीम इंडिया, जाने पॉसिबल प्लेइंग XI,पिच रिपोर्ट, फ्री में कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और आयरलैंड के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है और उसकी निगाहें एक बार फिर से आयरलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने पर हैं। भारतीय टीम ने 2018 और 2022 में आयरलैंड का वाइटवॉश किया था। चूंकि इस मुकाबले में भारतीय टीम पर सीरीज हारने का किसी भी तरीके का दबाव नहीं रहने वाला है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, टीम इंडिया कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती है। संभव है कि, आखिरी T20 मुकाबले में तेज गेंदबाज आवेश खान और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को खेलने का मौका मिल जाय। इसके अलावा संजू सैमसन को आराम दिया जा सकता है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आयरलैंड के खिलाफ भारत अभी तक एक भी T20 मुकाबला नहीं हारा है। पिछले मुकाबले को मिलाकर अभी तक कुल 7 बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं। प्रत्येक बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है।

पिच और वेदर रिपोर्ट

वेदर रिपोर्ट की बात करें, तो बुधवार को डबलिन में कुछ हिस्सों में धूप खिलने की उम्मीद है, हालांकि अधिकतर समय बादल छाए रहेंगे। वहीं मुकाबले के दौरान हल्की बूदाबादी की संभावना जरूर है, इसके अलावा तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहने वाला है। वहीं पिच रिपोर्ट की बात करें तो डबलिन की पिच बल्लेबाजों के मुफीद रहने वाली है। भारत के लिए यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बेहतर होगा। इस मैदान पर 175 से अधिक का स्कोर अच्छा रहने वाला है।

फ्री में कहां देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण

भारत और आयरलैंड के बीच होने वाला तीसरा T20 मैच आप फ्री में देख सकते हैं। इस सीरीज के मीडिया राइट्स जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 के पास है। प्रशंसक इसे अपने मोबाइल फोन पर जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा टीवी पर भी यह मुकाबला डीडी नेशनल पर फ्री में प्रसारित किया जाएगा।

भारत संभावित प्लेइंग XI

जसप्रीत बुमराह (कप्तान)​​​​​​, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/ जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुंदर/शाहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह/आवेश खान, रवि बिश्नोई, और प्रसिद्ध कृष्णा।

आयरलैंड संभावित प्लेइंग XI

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेमजमिंन वाइट, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय