एशिया कप 2023 का शुभारंभ होने में एक सप्ताह का वक्त बाकी है। उससे पहले सोमवार को BCCI की चयन समिति ने अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वैसे तो अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने एशिया कप के लिए एक संतुलित टीम का ऐलान किया है। परंतु उसके बावजूद कुछ खिलाड़ी जगह बनाने से रह गए हैं। जिन खिलाड़ियों को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है, उसमें युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और आर अश्विन का नाम शामिल है। एशिया कप के लिए नहीं चुने जाने पर आर अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा आर अश्विन ने उन दो खिलाड़ियों को लेकर भी बातचीत की है। जिन्हें एशिया कप में चुना गया है। परंतु उनके चुने जाने की उम्मीद बेहद कम थी। इसमें पहला नाम तिलक वर्मा का है, तथा दूसरा नाम सूर्यकुमार यादव का है। तिलक वर्मा ने अभी तक भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट नहीं खेल है। जबकि सूर्य कुमार यादव का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
अश्विन ने लगाई लताड़
अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि, “तिलक वर्मा ने आयरलैंड सीरीज में अब तक ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। लेकिन वह पहले ही गेंद से अविश्वसनीय इरादे दिखा रहे हैं, यह युवा साफ दिमाग के साथ बल्लेबाजी करने उतरा है।क्योंकि वह टीम में कुछ नयापन ला रहा है। इसलिए चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट ने उसे बैकअप बल्लेबाज के रूप में सेलेक्ट किया है। ऐसे ही सूर्यकुमार यादव हैं, उनके पास वह एक्स फैक्टर है, यही कारण है कि वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन न करने के बावजूद टीम मैनेजमेंट उनका समर्थन कर रही है।”
आर अश्विन ने आगे कहा कि, “हम इस समय पीछे जाकर देखेंगे तो हमने विश्व कप कैसे जीते हैं, चाहे वह एस धोनी हो या फिर कोई अन्य कप्तान उन्होंने अपने खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सपोर्ट किया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि, यदि आप किसी खिलाड़ी को बाहर करने या चुनने के पक्ष और विपक्ष में बहस करना चाहते हैं तो आप एक स्वस्थ डिबेट कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव कितने अच्छे खिलाड़ी रहे हैं, वह मैच विजेता रहे हैं वह हमारे पसंदीदा T20 खिलाड़ी रहे हैं। मुझे लगता है कि यह सब IPL युद्ध है।
आर अश्विन ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ते हुए कहा कि, “चयनकर्ताओं को पता है कि वह क्या कर रहे हैं? भारत जैसे विशाल देश में जब आप एक टीम का चयन करते हैं। तो कुछ प्रमुख खिलाड़ी होंगे जो जगह नहीं बना पाएंगे। वह सिर्फ आपका पसंदीदा खिलाड़ी नहीं है। आपको दूसरों को कमतर नहीं दिखाना चाहिए।”
बताते चलें कि, एशिया कप का उद्घाटन मैच 30 अगस्त में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। जबकि भारत 2 सितंबर को कोलंबो के पल्लेकेले स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपने सफ़र का आगाज करेगा। वहीं वह अपना दूसरा मैच 4 सितंबर को नेपाल से इसी मैदान पर खेलेगा।