Homeफीचर्डWorld Cup 2023 के मद्देनजर MCA ने 50 करोड रुपए कमाने का...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 के मद्देनजर MCA ने 50 करोड रुपए कमाने का प्रस्ताव ठुकराया, जानिए इसके पीछे का कारण?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होना है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम उन चुनिंदा मैदानों में शामिल है जहां वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाने हैं। उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 50 करोड रुपए कमाने का ऑफर ठुकरा दिया है। पिछले दिनों मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेडे स्टेडियम के गेट बॉक्स टिकट बिक्री से तकरीबन 100 करोड रुपए की कमाई की थी। जिसके चलते मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पास एक बार फिर से विट्ठल दिवेचा पवेलियन के लेवल 2 के लिए प्रस्ताव आया था, लेकिन MCA ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रीमसेट गो और कटिंग एज ने तीन हॉस्पिटैलिटी बॉक्स के लिए करीब 50 करोड़ रुपए का ऑफर किया था। परंतु मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।यह ऑफर 529 सीटों के लिए था।जिसे ड्रीमसेट गो और कटिंग एज आने वाले 10 सालों के लिए करार करना चाहते थे। परंतु MCA ने इस प्रस्ताव को एक्सेप्ट नहीं किया।

गौरतलब है कि, विट्ठल दिवेचा पवेलियन परंपरागत तौर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों के लिए आरक्षित रहता है। जिसको लेकर यह सुनने में आ रहा है कि इस डील से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बड़े पैमाने पर पैसे जरूर मिल जाते। परंतु इसका दुष्परिणाम आगामी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिलता। क्योंकि वर्ल्ड कप के दौरान वानखेडे स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों में MCA के सदस्यों को टिकट नहीं मिल पाती। जिसके चलते मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस ऑफर को ठुकराने में ही अपनी भलाई समझी। बताते चलें कि, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल समेत कुल 4 मुकाबले का आयोजन होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय