Homeफीचर्ड'इंडिया मैं आ रहा हूं…..,'13 शतक लगाने वाले कंगारू ओपनर ने भरी...

संबंधित खबरें

‘इंडिया मैं आ रहा हूं…..,’13 शतक लगाने वाले कंगारू ओपनर ने भरी उड़ान

आगामी 9 फरवरी से शुरू हो रहे बहुचर्चित ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के लिए बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। मंगलवार और बुधवार को ऑस्ट्रेलियन स्क्वायड ने दो अलग-अलग विमानों में उड़ान भरकर भारत का सफर तय किया। परंतु उस स्क्वायड के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा नहीं आ पाए थे। उन्हें वीजा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रतिनिधि को मेलबर्न में ख्वाजा का पासपोर्ट और वीजा सौंप दिया गया जिसके बाद उन्होंने भारत के लिए उड़ान भर ली है।

उस्मान ख्वाजा ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

भारत के लिए उड़ान भरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, “इंडिया मैं आ रहा हूं।” आपको बता दें, पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसके 98 इनिंग्स में उन्होंने 47.84 की औसत से 4162 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 13 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं।

बेंगलुरु में रूकी है ऑस्ट्रेलियन टीम

भारत में प्रस्थान करने के बाद उस्मान ख्वाजा बेंगलुरु में रुके ऑस्ट्रेलियाई दल के साथ जुड़ जाएंगे। इस बीच आस्ट्रेलिया टीम के लिए चार दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन बेंगलुरु में किया गया है। कंगारू टीम बेंगलुरु के अलुर में कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में ट्रेनिंग करेगी। जिसके बाद 9 से 13 फरवरी के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए नागपुर जाएगी।

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वायड

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय