अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में ICC अंडर-19 महिला टी 20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिलाएं मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मैच में जहां भारतीय टीम ने 168 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया। वहीं विशेष आमंत्रण पर अहमदाबाद पहुंची विश्व विजेता अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 5 करोड रुपए इनाम स्वरूप दिए। BCCI ने इस इनाम की घोषणा पूर्व में की थी। उसी के तहत BCCI सचिव जयशाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिन तेंदुलकर समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में कप्तान शेफाली वर्मा को यह चेक सौंपा गया।
सचिन तेंदुलकर ने बांधे तारीफों के पुल
महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम मैनेजमेंट, सपोर्ट स्टाफ, BCCI और अंडर-19 के प्लेयर्स की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि, “आप लोगों ने जो उपलब्धि हासिल की है वह आने वाले समय में अन्य लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल बनेगा। आगामी समय में भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य काफी उज्जवल है। महिला खिलाडियों के लिए शुरू किया गया WPL इसमें क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। आप सभी को विश्व विजेता बनने की ढेर सारी शुभकामनाएं”
फाइनल में इंग्लैंड को दी थी मात
दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए अंडर-19 महिला टी 20 विश्व कप के प्रथम संस्करण के फाइनल मुकाबले में भारत की लड़कियों ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी थी। 29 जनवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 68 रन बनाए थे। जिसे भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।