Homeफीचर्डIND vs AUS : आर अश्विन ने अनिल कुंबले को पछाड़ा, SKY...

संबंधित खबरें

IND vs AUS : आर अश्विन ने अनिल कुंबले को पछाड़ा, SKY के हाथों विराट रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज…

रविवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। इस मुकाबले को जिताने में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दमदार शतक लगाया। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक जड़ा। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस मुकाबले में अश्विन और सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में अपने हमवतन पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।

अश्विन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 विकेट चटकाया है, जो अनिल कुंबले के 142 विकेट से 2 विकेट अधिक है। रविवार को अपना दूसरा विकेट चटकाते ही आर अश्विन ने यह खास उपलब्धि हासिल की है। वहीं पूर्व दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 129 विकेट चटकाए हैं, जबकि विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 124 विकेट दर्ज हैं।

आर अश्विन के अलावा इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने महज 37 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने महज 24 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया।यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक है।इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 27 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

बताते चलें कि, भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे। बारिश से प्रभावित इस मैच में आस्ट्रेलिया को DLS नियम के तहत 317 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसके जवाब में वह 28.2 ओवर में 217 रनों पर सिमट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय