Homeफीचर्डनंबर-3 पर श्रेयस अय्यर के शतक के क्या हैं मायने, क्या विराट...

संबंधित खबरें

नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर के शतक के क्या हैं मायने, क्या विराट कोहली को रिप्लेस कर देंगे? जानिए अय्यर का जवाब

रविवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे। बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम लागू करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 317 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 28.2 ओवर में 217 रनों पर सिमट गई। इस मुकाबले में भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 97 गेंद पर 104 रनों की तथा मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 90 गेदों पर 105 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

इसके अलावा कप्तान केएल राहुल(52 रन,38 गेंद) और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव(72 रन,37 गेंद) ने भी दमदार अर्धशतक लगाए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में पूरी तरीके से बैकफुट पर रही। चोटिल होने के कारण लंबे समय के बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर को उनकी इस धमाकेदार शतकीय पारी के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्रेयस अय्यर ने अपनी इस वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि, वह अपनी टीम के लिए किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में श्रेयस अय्यर ने अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा कि“यह एक उतार-चढ़ाव वाला चरण था। मैं पिछले कुछ महीनों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मैं काफी अकेला था।वापस आकर उत्साहित हूं और ड्रेसिंग रूम के माहौल का आनंद ले रहा हूं। मैं टीवी पर मैच देख रहा था और वहां (मैदान पर टीम इंडिया के साथ) रहना चाहता था।मुझे खुद पर भरोसा था। मुझे पता था कि मेरा लक्ष्य क्या है और खुशी है कि मैं आज अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने में सक्षम रहा।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी दमदार पारी को लेकर अय्यर ने आगे कहा, “मेरी योजना आक्रामक ढंग से खेलने की थी और चीजों को जटिल बनाने की नहीं थी। मैं नेट्स में शानदार बल्लेबाजी कर रहा था। मैं किसी भी पोजीशन पर में बल्लेबाजी करने में खुश हूं। ऐसा कुछ भी नहीं है कि मेरे पास विराट कोहली से नंबर 3 पोजीशन चुराने का मौका है।विराट कोहली महान खिलाड़ियों में से एक हैं।यह एक रोलरकोस्टर था, शानदार लग रहा है। मेरी टीम के साथी, दोस्त और परिवार मेरे समर्थन के लिए वहां मौजूद थे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय