HomeIND vs AUSIND VS AUS 4th T-20 Match:विराट रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब रितुराज...

संबंधित खबरें

IND VS AUS 4th T-20 Match:विराट रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब रितुराज गायकवाड़, इस मामले में किंग कोहली से आगे निकलने का….

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की T-20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का अब पांचवा और आखिरी मैच 3 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है। दरअसल एक T20I द्विपक्षीय सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस वक़्त विराट कोहली के नाम है। लेकिन ऋतुराज गायकवाड इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं।

आपको बता दें,ऋतुराज गायकवाड अगर 5वें T-20 मैच में 19 रन बना लेते हैं तो वह एक T20I द्विपक्षीय सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें,विराट कोहली ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T-20 सीरीज में 231 रन बनाए थे। वहीं, ऋतुराज गायकवाड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही T-20 सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में ही एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 213 रन बना चुके हैं। उन्होंने यह रन 71.00 की औसत और 166.40 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि,रितुराज गायकवाड़ विराट को पीछे छोड़ सकते हैं।

भारत के लिए एक T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी


231 रन – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड
224 रन – केएल राहुल बनाम न्यूजीलैंड
213 रन – ऋतुराज गायकवाड बनाम ऑस्ट्रेलिया*
206 रन – ईशान किशन बनाम साउथ अफ्रीका
204 रन – श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका

अब देखा जाए तो ऋतुराज गायकवाड गज़ब के फॉर्म में हैं,उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के तीसरे मैच में 57 गेंदों पर नाबाद 123 रन भी बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के जड़े। इसी के साथ वह टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड भी विराट कोहली के ही नाम था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय