वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की राहों में बिछे फूल 19 नवंबर की रात अचानक कांटे में तब्दील हो गए,क्योंकि लगातार एकतरफा अंदाज़ में 10 मैच जीतने के बाद वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की इस हार ने उन 10 के 10सों मैच की जीत की ख़ुशी एक सेकंड में छीन ली। हर तरफ सिर्फ निराशा और उदासी ही छाई हुई थी। इस हार का असर कुछ ऐसा हुआ कि ज़्यादातर भारतीय फैंस अब क्रिकेट ही नहीं देख रहे। इस हार का झटका ऐसा लगा कि, विराट कोहली,भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी भारतीय फैंस की तरह कुछ दिन के लिए क्रिकेट से ही दूरी बना ली।
खबर तो यह भी आ रही है कि,रोहित शर्मा अब वनडे की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने भी अपना कार्यकाल ख़त्म होने के बाद बतौर हेड कोच खुद इसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। लेकिन BCCI ने उन्हें अब मना लिया है और उन्हें हेड कोच का पद भी सौंप दिया है। राहुल द्रविड़ को दोबारा हेड कोच का पद सौंपने के बाद BCCI ने एक बैठक की है।
इस बैठक में BCCI सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के कारणों को जानने की कोशिश की।
हार की असली वजह बताते हुए कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “फाइनल में हमने पिच से जितना टर्न मिलने की उम्मीद की थी,वह हमें नहीं मिली, अगर हमें सही टर्न मिल जाता तो हमारे स्पिनर हमें मैच जिता देते।” इसके बाद जब राहुल द्रविड़ से इस रणनीति के बारें में पूछा गया तो राहुल द्रविड़ ने कहा, “हमने इस रणनीति से 10 में से 10 मैच जीते थे,लेकिन आखिरी मैच में चीजे सही ढंग से काम नहीं की।” ओवरऑल राहुल द्रविड़ ने फाइनल मुकाबले में मिली हार को लेकर उल्टा BCCI को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। पिच पर सवाल उठाना मतलब BCCI पर सवाल उठाना है,क्योंकि बतौर मेजबान अपने मनमाफिक पिच बनाने को लेकर ICC के साथ BCCI की संलिप्तता किसी से छिपी नही है।
इसके बाद आगे क्या हुआ इस बात की जानकारी तो हमारे पास नहीं है,लेकिन अब अगर राहुल द्रविड़ के इस बयान पर चर्चा की जाए तो आपको याद होगा कि,दुनिया का सबसे बड़ा मैच यानी कि भारत बनाम पाकिस्तान भी अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम में ही हुआ था। उस मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज़ में पाकिस्तान को हराया था। क्योंकि वह मैच नई पिच पर हुआ था।
वैसे आमूमन फाइनल मैच नई पिच पर होता है,लेकिन लोकल क्यूरेटर की सलाह पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला,पहले इस्तेमाल की गयी पिच पर खेला गया। इतना ही मिली जानकारी के मुताबिक उस पिच पर 3 दिन तक ज्यादा पानी नहीं डाला गया और हैवी रोलर चलाया गया। जिससे पिच धीमी हो गयी। यानी की भारतीय टीम खुद अपने बिछाए जाल में फस गयी।