बेहद कम समय में अपने आपको एक फीनिशर के तौर पर स्थापित कर लेने वाले स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांच मैचों के टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। रिंकू सिंह ने पहले,दूसरे,तीसरे,चौथे और पांचवे मुकाबले में क्रमश: 22,31,–,46 और 6 रनों की पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने जिस संयम के साथ अखिरी के ओवर में रन बटोरे हैं,वह काबिलेतारीफ है। उनके प्रयासों के चलते टीम इंडिया ने इस सीरीज को 4-1 से जीता है।
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया अगले वर्ष होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2024 की तैयारियों में जुटी है। उस टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी करीब 6-7 महीने का वक्त बाकी है। लिहाजा उससे पहले खेली जाने वाली सीरीजों में टीम इंडिया अपना टीम संयोजन तलाशने का प्रयास करेगी। परन्तु इस बात को लेकर चर्चा अभी से शुरू हो गई है,कि कौन से ऐसे खिलाड़ी होंगे जो टी-20 वर्ल्डकप 2024 में भारतीय टीम का झंडा बुलंद करेंगे। इन सबके बीच आशीष नेहरा ने रिंकू सिंह के भविष्य को लेकर प्रतिक्रिया दी है। पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने रिंकू सिंह को टी-20 वर्ल्डकप 2024 के लिए हरी झंडी दे दी है।
आशीष नेहरा ने जियो सिनेमा पर बातचीत में कहा कि, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि,रिंकू भारत की टी20 विश्व कप टीम में शामिल होने के दावेदार हैं। लेकिन विश्व कप अभी काफी दूर है और जिस स्थान के लिए वह दावेदार हैं, उसके लिए कई और खिलाड़ी उन्हें चुनौती पेश करेंगे। आप जितेश शर्मा (विकेटकीपर बल्लेबाज) और तिलक वर्मा को भी देख सकते हो। इसलिए चर्चा करनी होगी कि श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या किन स्थानों पर खेलेंगे।’’
नेहरा ने आगे कहा, ‘‘हमें देखना होगा कि, 15 सदस्यीय टीम में कितने स्थान उपलब्ध हैं। लेकिन एक बात तो है कि, रिंकू ने सभी को दबाव में ला दिया है। लेकिन अभी विश्व कप में काफी समय है। दक्षिण अफ्रीका का दौरा है और इसके बाद आईपीएल भी होना है।’’