Homeफीचर्डICC T-20 World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत आज,...

संबंधित खबरें

ICC T-20 World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत आज, जाने पिच और मौसम का मिजाज, संभावित प्लेइंग XI

दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में चल रहे ICC T-20 वर्ल्ड कप के 14 वें मुकाबले में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट का बेहतरीन आगाज किया है। इसके बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से शिकस्त देने वाली भारतीय लड़कियों के हौसले बुलंद हैं। शनिवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में जीत का परचम लहराकर हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का करना चाहेगी। अभी तक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही है। ऐसे में रविवार की शाम क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए रोमांचकारी रहने वाला है।

पिच रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच आज शाम 6:30 बजे से सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। पिच की बात करें तो कोई भी टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। क्योंकि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान है।सेंट जॉर्ज की पिच गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को अच्छा खासा मूव मिलता है। जिस वजह से वह शुरुआत में विकेट निकालने में कारगर साबित होते हैं। परंतु समय बीतने के साथ बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। इस मुकाबले पर पहली बार महिला T20 क्रिकेट का कोई मैच आयोजित किया जा रहा है।इससे पहले यहां अब तक दो मैच खेले गए हैं। जिसमें दोनों बार चेज करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम ने जीत दर्ज की है। इस मैदान का औसत स्कोर 109 रनों का है।

वेदर रिपोर्ट

वेदर रिपोर्ट की बात करें,सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम पर आज सुबह 9:00 बजे बारिश हुई है। हालांकि शाम 6:00 बजे के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है। परंतु मैच पर 40% बारिश की आशंका जताई जा रही है। अगर ऐसा ही रहा तो भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग-XI

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, हरलीन देओल, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय