Homeफीचर्डदूसरे टेस्ट मैच के बीच कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका,ओपनर के...

संबंधित खबरें

दूसरे टेस्ट मैच के बीच कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका,ओपनर के सिर में लगी सिराज की गेंद,टीम से बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान टीम जहां अपनी पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई है। वही टीम इंडिया भी संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनके सिर में चोट लगी थी जिसके चलते हैं उन्हें बाहर होना पड़ा। दिल्ली टेस्ट के पहले दिन डेविड वॉर्नर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए थे। मोहम्मद सिराज की एक बाउंसर से डेविड वॉर्नर का हाथ चोटिल हुआ था। जबकि दूसरी गेंद उनके सिर पर जाकर लगी थी। जिस कारण वह भारत की पारी के दौरान फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे। ‌ ‌

मैट रेंशॉ की हुई एंट्री

डेविड वार्नर के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह कनक्शन प्लेयर को शामिल किया है। मैट रेंशॉ कनक्शन प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे हैं। इससे पहले बतौर ओपनर डेविड वॉर्नर ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि डेविड वॉर्नर अपनी टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलेंगे। परंतु 16वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वार्नर के आउट होने के वक्त कंगारू टीम का स्कोर 50 रन था।

आपको बता दें डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भी फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में 1 तथा दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का भारत के खिलाफ प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है। डेविड वॉर्नर का भारत के खिलाफ टेस्ट एवरेज उनके कुल एवरेज के आधे से भी कम है।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय