Homeफीचर्ड'मुझे लगता है कि वे निराश होंगे….. ',गौतम गंभीर ने बताया किस...

संबंधित खबरें

‘मुझे लगता है कि वे निराश होंगे….. ‘,गौतम गंभीर ने बताया किस बात से बेहद नाराज होंगे कप्तान

कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 की जंग जारी है। बारिश के चलते एक दिन में खेल संपन्न न होने के कारण 24.1 ओवर से यह मुकाबला आज एक बार फिर से आगे बढ़ाया जाएगा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की थी। पाकिस्तान के द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाजी सौंपने के बाद टीम इंडिया ने ज़बरदस्त शुरूआत करते हुए बिना विकेट गवाएं 121 रन जोड़ दिए थे। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंद पर तेज तर्रार पारी खेलते हुए 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं दूसरे ओपनर शुभमन गिल 52 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए।

जिस तरीके से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ओपनिंग की थी उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि, आज ये दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलकर भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाएंगे, परंतु 121 रनों(टीम स्कोर) पर कप्तान रोहित शर्मा और 123 रन(टीम स्कोर) पर शुभमन गिल आउट होकर पवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने को लेकर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर का मानना है कि, कप्तान रोहित जिस तरीके से आउट हुए हैं उससे वह निराश होंगे। यदि वह लंबे समय तक टिकते तो भारत 370+ तक के स्कोर तक पहुंच सकता था।

गौतम गंभीर ने इंडिया टुडे पर बातचीत में कहा कि,”मुझे लगता है कि वे निराश होंगे।रोहित बहुत ही खराब शॉट खेलकर आउट हुए।वे जानते हैं कि इस शॉट की वजह से उनकी आलोचना हो सकती है,क्यों उस वक्त पाकिस्तान गेम से बाहर जा चुका था।भारत 370-375 रनों के स्कोर तक जा सकता था।लेकिन रोहित ने एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया और शुभमन गिल भी अगले ओवर में आउट हो गए।आपको पाकिस्तान जैसे बॉलिंग अटैक को इस तरह के मौके नहीं देने चाहिए।”

बताते चलें कि, रविवार को बारिश के चलते भारतीय टीम 24.1 ओवर ही खेल सकी है,इस दौरान उसने दो विकेट के नुकसान पर 147रन बनाए हैं। इस समय विराट कोहली 8 रन बनाकर तथा केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। कोलंबो में आज फिर से बारिश की आशंका है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि आज देर रात तक यह मैच संपन्न हो पाएगा या फिर नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय