Homeफीचर्ड'ग्लेन मैक्सवेल इसके लायक नहीं हैं…', रिकी पोंटिंग ने स्टार ऑलराउंडर की...

संबंधित खबरें

‘ग्लेन मैक्सवेल इसके लायक नहीं हैं…’, रिकी पोंटिंग ने स्टार ऑलराउंडर की काबिलियत पर उठाया सवाल

हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विश्व विजेता बनने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल सफेद बाल क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं। 35 वर्षीय इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 138 वनडे तथा 100, T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम क्रमशः 4, 4 शतक तथा 23 व 10 अर्धशतक भी शामिल हैं। परंतु ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अभी तक अधिक टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने 7 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने एक शतक लगाने के साथ 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था।

वह टेस्ट खेलने लायक नहीं: रिकी पोटिंग

अधिकतर क्रिकेटरों का मानना है कि, विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं।

7news.com.au से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा कि,“कोई भी तब तक मौका पाने का हकदार नहीं है,जब तक कि, आपके पीछे प्रथम श्रेणी के रनों का ट्रक न हो। मैं नहीं हूं, वह इसके लायक नहीं है। लेकिन अगर उसे वापस जाने और कुछ प्रथम श्रेणी रन बनाने का मौका मिलता है, तो वह जबरदस्ती वापसी कर सकता है।”

ग्लेन मैक्सवेल को मौके की उम्मीद

भले ही ग्लेन मैक्सवेल ने लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, परंतु उन्होंने अभी भी टेस्ट प्रारूप को एकदम से नहीं छोड़ा है। हाल ही में ईएसपीएन से बातचीत करते हुए टेस्ट प्रारूप को लेकर ग्लैन मैक्सवेल ने अपनी राय रखी थी।

ग्लैन मैक्सवेल ने कहा था कि,“मैं वर्तमान पक्ष की परिस्थितियों को अच्छी तरह समझ रहा हूं। वे वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, वे विश्व टेस्ट चैंपियन हैं। जहां तक घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों की बात है तो ज्यादा जगहें हासिल करने के लिए नहीं हैं। परन्तु मैं जानता हूं कि,जब उपमहाद्वीप के दौरे की बात आती है, तो मैं उस टीम में भूमिका निभाने के लिए एक वास्तविक विकल्प साबित हो सकता हूं। इसलिए, मैं इसे दूर करने की कोशिश करता रहूंगा और उम्मीद है कि उस स्तर पर एक मौका मिलेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय