ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ मेजबानी अधिकार के समझौते पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर कर दिया है। इसके साथ यह तय हो गया है कि, साल 2025 में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान ही करने वाला है। PCB के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ और ICC जनरल काउंसिल जोनाथन हॉल के द्वारा चैंपियन ट्रॉफी के मेजबानी संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है।
अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को साल 1996 के बाद किसी ICC इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिलेगा। दरअसल साल 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों के चलते कई वर्षों तक किसी भी देश ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। जिसके चलते पाकिस्तान को 2009 की चैंपियन ट्रॉफी और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मैचों की मेजबानी करने का मौका नहीं मिला। परंतु अब पाकिस्तान में हालात सुधरने लगे हैं और पिछले 3-4 सालों ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कई मजबूत टीमों ने भी पाकिस्तान का दौरा किया है।
गौरतलब है कि, एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी, परंतु भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। जिसके बाद इस टूर्नामेंट को श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में संपन्न करना पड़ा था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, भारत का रुख ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को लेकर कैसा रहने वाला है? क्या भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी? अगर नहीं तो फिर इसकी मेजबानी को लेकर ICC के सामने बड़ा धर्म संकट होगा।
आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भले ही ICC के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का अधिकार अपने पास ले लिया है, परन्तु इसका मतलब बिल्कुल भी यह नहीं है कि, चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान के अलावा कहीं और नहीं आयोजित हो सकती है। क्योंकि इसके लिए प्रतिभाग करने वाले सभी देशों की सहमतियां जरूरी है। इसलिए बदलाव अभी भी संभव है।