HomeIND vs SA‘कप्तान राहुल भाई ने मुझसे कहा कि......’, अर्शदीप सिंह ने बताया 5...

संबंधित खबरें

‘कप्तान राहुल भाई ने मुझसे कहा कि……’, अर्शदीप सिंह ने बताया 5 विकेट चटकाने का राज

रविवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से शिकस्त दी है। जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मुकाबले को टीम इंडिया के गेंदबाजी यूनिट ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एकतरफा बना दिया था। जिसके चलते भारत ने इस मैच को एकतरफा अंदाज में 200 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया। कल के मैच में टीम इंडिया के तेंज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने 10 ओवर के स्पेल में महज 37 रन खर्च करते 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पिछले कुछ टी-20 मुकाबलों में अर्शदीप सिंह काफी महंगे सबित हो रहे थे,इस दौरान उन्हें विकेट भी प्रर्याप्त मात्रा में नही मिल रहा था। ऐसे में यह 5 विकेट का हॉल उन्हें काफी मजबूती देगा। 5 विकेट चटकाने के चलते उन्हें पहले मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया है। यह उपलब्धि हासिल करने के बाद अर्शदीप सिंह का बयान भी सामने आया हैं,जहां उन्होंने अपने सफलता का राज बताने की कोशिश की है।

मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने कहा कि, ‘मुझे यहां के उछाल के बारे में जानकारी नहीं थी। जब मैं अपनी पारी के दो-तीन ओवर फेंक चुका था, तब जाकर मुझे इसकी जानकारी मिली। इस बीच थकान की वजह से मेरी सांसे फूलने लगी थी। परन्तु महत्वपूर्ण मुकाबलों में व्यक्तिगत तौर पर टीम के लिए ऐसे प्रदर्शन करना हमेशा ही बेहद खास होता है। टीम में अपनी भूमिका का मैं लुफ्त उठा रहा हूं।’

जीत दर्ज करने के बाद 24 वर्षीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान केएल राहुल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि,मुझे मैदान में मजबूती के साथ वापसी करनी चाहिए और पांच विकेट चटकाने का लक्ष्य रखना चाहिए।’

वहीं मुकाबले की बात करें,तो इस मैच में दक्षिण की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई और महज तीन रनों पर उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। विकेट गिरने का सिल-सिला एक बार शुरू हुआ तो वह थमां नही और 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। जबकि इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पर्दापण करने वाले साईं सुदर्शन और मिडिल आर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतक का मद्द से महज 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच को जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय