इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। जहां टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबलें में मेजबानों को 8 विकेट से पटखनी दी है। इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम WTC 2023-25 के अन्तर्गत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। जो इस दौरे पर बेहद अहम है। परन्तु उससे पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। टीम इडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन व्यक्तिगत कारणों से दो टेस्ट मैचों से अनुपस्थित रहेंगे। BCCI ने यह जानकारी क्रिकेट फैंस के संग साझा कर दी है।
ईशान किशन के बाहर होने के साथ बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है, आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज केएस भरत टेस्ट सीरीज में ईशान किशन के रिप्लेसमेंट के रूप में नजर आएंगे।
BCCI ने अपने एक बयान में यह बताया है कि,”ईशान किशन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बोर्ड से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से रिलीज करने का अनुरोध किया था। इसके बाद विकेटकीपर को टेस्ट टीम से हटा लिया गया है। पुरुष क्रिकेट चयन समिति ने रिप्लेसमेंट के रूप में केएस भरत को नामित किया है।”
पांच टेस्ट मैचों में हिस्सा लेकर 18.42 की औसत से कुल 129 रन बनाने वाले केएस भरत इस दौरे पर एक वैकल्पिक विकेट कीपर के रूप में होंगे,क्योंकि टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से केएल राहुल प्राथमिक विकेटकीपर होंगे,जो अभी वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं ईशान किशन की बात करें तो वह टी-20 सीरीज का भी हिस्सा थे। जहां उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नही मिला। उनके स्थान पर जितेश शर्मा ने टीम का प्रतिनिधित्व किया था। ऐसे में उन्हें टेस्ट की प्लेइंग 11 में भी मौका मिलने का आसार नही था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि,टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करती है?
भारत की अपडेटेड टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर)।