Homeफीचर्डभारतीय कोच को लेकर BCCI के सचिव जय शाह का सामने आया...

संबंधित खबरें

भारतीय कोच को लेकर BCCI के सचिव जय शाह का सामने आया बडा बयान और सभी अफवाहों पर लगा दिया पूर्ण विराम

काफी लंबे समय से भारतीय टीम के कोच के चयन को लेकर खबरे सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं, जिसमें बताया गया की टीम इंडिया के सिलेक्टरों ने कुछ ऑस्ट्रेलियन कोच जैसे- रिकी पोंटिंग व जस्टिन लैंगर से संपर्क किया और उनके सामने भारतीय टीम की कोचिंग करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन इन दिग्गजों द्वारा ये ऑफर ठुकरा दिया गया। इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए BCCI के सचिव जय शाह ने एक बड़ा बयान दिया, जिसमें ये सभी बातें अफवाहें बताईं और खारिज कर दिया।

अफवाहों को खारिज करते हुए बोले शाह

दरअसल, जय शाह ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “न तो मैंने और न ही बीसीसीआई ने कोचिंग की पेशकश के साथ किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से संपर्क किया है। मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह से गलत हैं। हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच ढूंढना एक सावधानीपूर्वक और संपूर्ण प्रक्रिया है। हम ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट संरचना की गहरी समझ रखते हैं और रैंकों में आगे बढ़े हैं।”

कोच के चयन को लेकर बोल शाह

टीम इंडिया के कोच की तलाश को लेकर जय शाह आगे बोले, “टीम इंडिया को अगले स्तर तक ले जाने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमारे कोच को हमारे घरेलू क्रिकेट ढांचे की गहन जानकारी हो। जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में बात करते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच से अधिक प्रतिष्ठित कोई भूमिका नहीं है। टीम इंडिया के पास विश्व स्तर पर सबसे बड़ा प्रशंसक आधार है, जिसे वास्तव में अद्वितीय समर्थन प्राप्त है। हमारा समृद्ध इतिहास है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय