HomeT20 World Cupभारतीय मूल के ये तीन अमेरिकी खिलाड़ी पाकिस्तान पर पड़े भारी, T-20...

संबंधित खबरें

भारतीय मूल के ये तीन अमेरिकी खिलाड़ी पाकिस्तान पर पड़े भारी, T-20 WorldCup 2024 में USA ने लगातार दूसरी बाजी मारी   

T-20 WorldCup 2024 के अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें अमेरिका टीम दो मैच खेल चुकी है और दोनों अपने नाम करने में कामयाब रही, USA का पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ हुआ जिसे 7 विकेट से अमेरिका ने अपने नाम कर लिया और दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से कल यानी 6 जून को खेला गया जिसे पांच रन से अमेरिका ने जीत लिया।

आपको बता दें, अमेरिका टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भाग ले रही है इस टीम में चार भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जिनमें मोनांक पटेल, सौरभ नेत्रवालकर, मिलिंद कुमार और हरमीत सिंह के नाम शामिल हैं इस दौरान मोनांक पटेल USA टीम की कप्तानी कर रहे हैं इनके निर्देशन में अमेरिकी टीम का वर्चस्व काफी भारी-भकम दिखाई दे रहा है, जो कनाड़ा के बाद अब पाकिस्तान को भी धूल चटा चुका है।

पाकिस्तान पर पडे ये तीन भारतीय खिलाड़ी भारी

पाकिस्तान से टी20 मुकाबले के दौरान अमेरिकी टीम में शामिल भारतीय मूल के तीन खिलाड़ी मोनांक पटेल, सौरभ नेत्रवलकर व मिलिंद कुमार ने बाबर आजम की मेजबानी वाली टीम को जोरदार पटख दी। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पाकिस्तानी टीम अपने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी, जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका टीम ने इस मुकाबले को 5 रनों से अपने नाम कर लिया। इस दौरान तीन भारतीय मूल के खिलाड़ियों का योगदान काफी अहम देखने को मिला।

मोनांक पटेल

CRIC Informer
भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी मोनांक पटेल

ये भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं जो अब अमेरिका टीम में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज कप्तानी कर रहे हैं इन्होंने कप्तानी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर बाबर आजम की टीम को धूल चटाने का काम किया।

सौरभ नेत्रवालकर

CRIC Informer
भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी सौरभ नेत्रवालकर

ये दूसरे भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी हैं इन्होने अमेरिकी टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लेने का काम किया और पाकिस्तान के बल्लबाजों के होश उड़ा दिए।

मिलिंद कुमार

CRIC Informer
भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी मिलिंद कुमार

ये भी भारतीय मूल के खिलाड़ी अमेरिकी टीम में शामिल हैं वैसे तो मिलिंद कुमार टीम की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे लेकिन जब इन्हे सुपर ओवर में खेलने का मौका मिला तो इन्होंने इफ्तेखार का शानदार कैच पकड़ा और अपनी USA टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय