कल 6 जून को T-20 Worldcup के दौरान पाकिस्तान टीम का सामना अमेरिका की नई नवेली टीम से हुआ जिसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को मोनांक पटेल की मेजबानी वाली टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान देखने को मिला कि पाक टीम के पांच कारण ऐसे रहे जिसके चलते इन्हें एक छोटी टीम से हार का सामना करना पड़ा।
दरअसल, अमेरिका टीम साल 2024 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए मैदान पर उतरी है और इस टी20 के अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों मुकाबले अपने नाम करने में कामयाब रही। पहला मुकाबला कनाड़ा से खेला जिसे 7 विकेट से अपने नाम किर लिया और अब दूसरा मैच पाकिस्तान से हुआ जिसे 5 रनों से अपने नाम कर लिया। आपको बता दें, कल पाकिस्तान को अमेरिका ने 5 रनों से करारी शिकश्त दी, इसमें बाबर आजम की टीम के पांच बड़े कारण सामने आए जो इस प्राकार हैं।
बाबर आजम रहे नाकामयाब
बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भले ही पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं लेकिन 20-20 मुकाबलों को हिसाब से आजम की बल्लेबाजी विल्कुल मैच नहीं कर पाई। इन्होंने पावरप्ले के दौरान 22 गेंदे खेलते हुए 6 रन बनाए, फिर आगे 32 गेंदे खेलते हुए 9 रन बनाए इस प्रकार बाबर आजम 43 गेंदो में 44 रन बनाने में कामयाब रहे, आजम की इस पारी के शुरूआत में लग रहा था कि ये टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हों। बाबर की ये पारी भी पाकिस्तान की हार का बड़ा कारण मानी जा सकती है।
आजम खान बनें टीम पर बोझ
इस टी20 मुकाबले के दौरान आजम खान शादब आजम की मेहनत पर पानी फेरते हुए नजर आए। दरअसल, आजम को शादाब के साथ अच्छी साझेदारी करने का शानदार मौका मिला लेकिन ये पहली ही गेंद का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। आजम के बारे में कुछ जानकार लोगों का मानना है कि ये खिलाड़ी पाक टीम पर बोझ है क्योंकि ये न तो फल्डिंग कर पाते हैं न ही विकेट कीपिंग कर पाते हैं और न ही ये अच्छे रन बना पाते हैं, तो ये टीम में कर क्या रहे हैं। इन्हें भी पाक की नापाक हार का बड़ा कारण माना जा रहा है।
शादब खान बतौर ऑलराउंडर हुए फेल
वैसे आपने देखा ही होगा कि ऑलराउंडर कहे जाने वाले शादाब खान ने 25 गेंदो में 40 रन बनाकर अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबीजी की, लेकिन इनके इस प्रदर्शन से यह नहीं कहा जा सकता कि ये बहुत ही अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, क्योंकि इन्होंने 3 ओवरों की गेंदबाजी की जिसमें 27 रन दिए और कोई सफलता इनके हाथ नहीं लगी, इस बजह से भी शादब खान को पाकिस्तान की हार का बड़ा बड़ा कारण माना जा रहा है।
पॉवरप्ले में ये गेदबाज रहे नाकाम
पाकिस्तान टीम के चार गेंदबाज शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह और हारिस रऊफ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने 4-4 ओवरों की गेदबाजी की और इन्होने भारी रन लुटाए इस दौरान एक भी सफलता किसी गेंदबाज के हाथ नहीं लगी। ये भी पाक की हार का बड़ा कारण माना जा रहा है।
सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर रहे नाकाम
सुपर ओवर कराने मैदान पर उतरे आमिर ने एक ही ओवर में 18 रन देकर विपक्षी टीम को भारी मजबूती दे दी जिसके चतले पाक टीम नाकाम रही और हार गई।