Homeफीचर्डबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, स्टार ऑलराउंडर...

संबंधित खबरें

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, स्टार ऑलराउंडर ने पास किया NCA का फिटनेस टेस्ट

भारत की मेजबानी में आगामी 9 फरवरी से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने नागपुर टेस्ट खेलने की मंजूरी दे दी है। क्रिकबज के एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को रवींद्र जडेजा ने फिटनेस टेस्ट पास किया था। रवींद्र जडेजा अब पूरी तरह से फिट हैं और वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं। रवींद्र जडेजा ने आखिरी बार साल 2022 के अगस्त माह में दुबई में आयोजित एशिया कप में भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला था। जिसके बाद उन्हें घुटने में चोट लगी और सर्जरी करवानी पड़ी।

रवींद्र जडेजा पिछले 5 महीने से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। घुटने की चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित टी-20 विश्व कप में भी खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि रवींद्र जडेजा को बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, परंतु पूरी तरीके से फिट नहीं होने के चलते उनका नाम वापस ले लिया गया।

रणजी ट्रॉफी में की बेहतरीन गेंदबाजी

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ 7 विकेट चटकाए। अपने इस प्रदर्शन से रवींद्र जडेजा ने यह साबित कर दिया कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरीके से तैयार हैं। जहां रवींद्र जडेजा को लेकर आई खबर उत्साहित करने वाली है वहीं श्रेयस अय्यर चोट के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। अय्यर को पीठ से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। परंतु उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की शुरुआत से पूर्व NCA को रिपोर्ट किया था। मगर उनकी फिटनेस का आकलन करने के बाद उन्हें नागपुर टेस्ट में आराम करने की सलाह दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो.शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय