Homeworld cup 2023'ऑस्ट्रेलिया भारत को नहीं हरा सकता, अगर भारत हारेगा तो केवल….',फाइनल जंग...

संबंधित खबरें

‘ऑस्ट्रेलिया भारत को नहीं हरा सकता, अगर भारत हारेगा तो केवल….’,फाइनल जंग को लेकर युवी ने दिया बड़ा बयान

रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है। खिताबी जंग को लेकर क्रिकेट के फैंस काफी उत्साहित हैं। क्योंकि भारतीय टीम के पास फाइनल जीतकर न सिर्फ क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार ट्राफी पर कब्जा जमाने का मौका है,बल्कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 20 साल पुराना बदला भी चुकता कर सकती है। आपको बता दें,ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 125 रनों के बडे़ अंतर से हराया था। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच को लेकर 2011 वर्ल्ड के हीरो रहे युवराज सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

युवराज सिंह का कहना है कि,भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को केवल अपनी गलती से हार सकता है। ऑस्ट्रेलिया टीम के पास उसे हराने का सामर्थ्य नही है। युवराज सिंह टीम इंडिया की जीत को लेकर आश्वस्त जरूर हैं। परंतु उनका मानना है कि, भारतीय टीम को सतर्क रहने की भी जरूरत है।

युवराज सिंह का बयान

स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि,“यह देखते हुए कि वर्ल्ड कप में भारत का ग्राफ कैसा रहा है, मुझे नहीं लगता कि वे खराब प्रदर्शन करेंगे। भारत इस वर्ल्ड कप को अपनी गलतियों से ही हार सकता है। मुझे लगता है कि वे इस समय आत्मविश्वास से लबरेज हैं।”

युवी ने आगे कहा कि, “2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा था और हालांकि हम अच्छा खेले और फाइनल तक पहुंचे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया हम पर हावी रहा। इस बार, मुझे लगता है कि भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा, अन्यथा उनके पास कोई मौका नहीं है।”

सावधान रहने की जरूरत

युवराज सिंह ने रोहित की सेना को यह भी बताया कि, उसे फाइनल मैच में सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया एक बड़ी टीम है और उसे बड़े मैचों में खेलना और दबाव झेलना आता है। युवी ने कहा,“ऑस्ट्रेलिया जानता है कि दबाव को कैसे संभालना है। उन्होंने कई बार वर्ल्ड कप जीता है। यहां तक ​​कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने बल्लेबाज के रूप में शानदार धैर्य दिखाया,वह भी तब, जब उनके स्पेशलिस्ट बल्लेबाज आउट हो गए थे। वे बड़े मैच जीतते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय