HomeIPL 2024“ऐसी प्रतिभा का क्या फायदा”, राजस्थान की हार पर गावस्कर ने रियान...

संबंधित खबरें

“ऐसी प्रतिभा का क्या फायदा”, राजस्थान की हार पर गावस्कर ने रियान पराग को लिया आड़े हाथों, जानें क्या है मामला?

कल चेन्नई में IPL का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला RR vs SRH के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान को 36 रनों करारी हार का सामना करना पड़ा; हालांकि, RR टीम के खिलाड़ियों की लाख कोशिशें के बावजूद राजस्थान टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी, अगर यहां टीम के युवा खिलाड़ी रियान पराग की बात करें तो अधिकांश मुकाबलों में इनकी बल्लेबाजी काफी जबरदस्त दिखाई दी, लेकिन क्वालीफायर-2 मुकाबले में पराग का प्रदर्शन काफी निम्नस्तरीय रहा, जिसके चलते इन्हें सुनील गावस्कर की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

रियान पराग उम्मीदों पर नहीं उतर पाए खरा

दरअसल, रियान पराग ipl 2024 में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद तीसरे नम्बर के बल्लेबाज रहे हैं, इस खिलाड़ी के अहम रोल से राजस्थान टीम क्वालीफायर-2 मुकाबले तक पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन अंत में पराग का पर्फोर्मेंश कुछ अच्छा नहीं रहा, इस दौरान पराग 10 गेंदो में 6 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके चलते राजस्थान टीम को हैदराबाद से करारी हार का सामना करना पडा और फाइनल मुकाबले तक नहीं पहुंच सकी। अंतत: पराग के इस खराब प्रदर्शन पर सुनील गावस्कर ने इन्हें आड़े हाथों लिया।

कमेंट्री के दौरान रियान पराग पर बरसे गावस्कर

कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने कमेंटरी करते हुए पराग के प्रदर्शन पर कहा, “सीरीयसली? अगर आप सोचेंगे ही नहीं तो उस सारी प्रतिभा का क्या फायदा? वो किस तरह का शॉट है? सीरीयसली? इतनी प्रतिभा… अगर आपके पास स्वभाव नहीं है, तो यह काम नहीं करेगा। तो क्या हुआ अगर आपके पास कुछ डॉट गेंदें होंगी? आप उसकी भरपाई कर सकते हैं।”

दरअसल, इस आईपीएल सीजन के दौरान पराग की जो प्रतीभा निखकर सामने आई उसमें उसने काफी लोगों को प्रभावित किया लेकिन अंतिम क्वालीफायर मुकाबले में रियान के खराब प्रदर्शन पर गावस्कर ने कहा कि ऐसी प्रतिभा का क्या फायदा जो बहुत जरूरी जगह आपके काम न आए। आपको अपनी प्रतिभा बर्करार रखने के लिए भले ही कुछ ऐसी गेंदो को स्किप कर दें जिन पर रन न बना सकें। लेकिन आप कुछ अच्छी गेंदो पर शॉट्स जड़कर अपने रनों की भरपाई कर सकते हैं। आप गावस्कर के इस बयान पर क्या सोचते हैं हमें कमेंट वॉक्स में जरूर बताएं।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय