टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज आगामी 2 जून से होने जा रहा है इसके लिए भारतीय टीम अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी है, इस टूर्नामेंट में 20 देशों की टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है। यहां टीम इंडिया को ग्रुप ए में शामिल किया गया है जिसमें आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा देश की टीमें भारत से मुकाबला करेंगी, इस दौरान पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेला जाएगा, फिर दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होना है इसी प्रकार तीसरा 12 जून को व चौथा 15 जून को खेला जाएगा। इन मुकाबलों में भाग लेने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जल्द ही अमेरिका के लिए रवाना होंगे।
टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे ये पांच भारतीय खिलाड़ी
इस टी20 वर्ल्ड कप के महा मुकाबले में अमेरिका और कनाड़ा दो देश ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार इस वर्ल्ड कप में भाग लिया है। इस दौरान सबसे खास बात ये है कि इन दोनों देशों की टीम में पांच भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जो इस वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम से मुकाबला करते नजर आएंगे। आपको बता दें, अमेंरिका टीम में चार भारतीय शामिल हैं जो टीम इंडिया से ही टी20 मुकाबला करने को तैयार हैं और कनाडा देश की टीम में एक भारतीय खिलाड़ी शामिल है। आईये जानते हैं कि ये भारतीय खिलाड़ी कौन हैं जो अमेरिका और कनाडा देश की टीमों में शामिल हैं तो आईये जानते हैं।
1-: मिलिंद कुमार
दरअसल, इस कड़ी में हम पहले जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं उसका नाम है मिलिंद कुमार जिनका जन्म दिल्ली में हुआ था और इन्होंने दिल्ली व सिक्किम के लिए प्रथम श्रेणी के लिए क्रिकेट खेला। साथ ही ये आईपीएल के दौरान दिल्ली और बेंगलुरु टीम के लिए भी खेल चुके हैं; हालांकि, अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे।
2-: हरमीत सिंह
इसी कड़ी में हम दूसरे जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं उनका नाम हरमीत सिंह है और उनका जन्म मुंबई में हुआ। इन्होंने साल 2012 में टीम इंडिया के लिए अंडर-19 विश्वकप जीता और इन्होंने मुंबई व त्रिपुरा के लिए घरेलु क्रिकेट खेला; हालांकि, अब ये भी टीम इंडिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे।
3-: मोनांक पटेल
वहीं अगर हम तीसरे खिलाड़ी की बात करें तो इनका नाम मोनांक पटेल है इनका जन्म गुजरात में हुआ। इन्होंने गुजरात के लिए अंडर-16 व अंडर-18 मुकाबले खेले; हालांकि, ये साल 2016 में स्थाई रूप से अमेरिका चले गए और अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ये अमेरिका टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
4-: सौरभ नेत्रवलकर
वहीं चौथे खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर हैं जो टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। सौरभ का मुंबई में जन्म हुआ और इन्होंने साल 2010 में मुंबई की तरफ से अंडर 19 विश्वकप खेला और ये रणजी मुकाबले भी खेल चुके हैं।
कनाडा टीम में शामिल एक भारतीय खिलाड़ी
5-: परगट सिंह
एक भारतीय मूल के खिलाड़ी परगट सिंह हैं जो टी20 वर्ल्ड के दौरान कनाडा टीम में शामिल हैं, इनका जन्म पंजाब में हुआ था इन्होंने साल 2015-16 में पंजाब के लिए रणजी ट्राफी में डेब्यू किया और अब कनाडा टीम की तरफ से टीम इंडिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे।