HomeIPL 2024KKR vs SRH: क्वालीफायर-1 मुकबले में कोलकाता ने मारी बाजी, HRS के...

संबंधित खबरें

KKR vs SRH: क्वालीफायर-1 मुकबले में कोलकाता ने मारी बाजी, HRS के पास अभी बचा है एक और मौका

कल अहमदावाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला KKR और SRH टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता टीम ने बाजी मारी और अब 26 मई को फाइनल मुकाबला खेलेगी। वहीं हारने वाली हैदराबाद टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और क्वालीफायर-2 मौका दिया जाएगा।

दरअसल, अब SRH को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जोकि एलीमिनेटर की विजेयता टीम से क्वालीफायर-2 मुकाबला खेलेगी, इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को सीधे कोलकाता से फाइनल लड़ाई लड़नी होगी। आपको बता दें, कोलकाता टीम चौथी बार क्वालीफायर-1 मुकाबला जीती है और वहीं हैदराबाद ने दूसरी बार क्वालीफायर-1 मुकाबला गवांया है।

कैसा रहा टीमों का पर्फोर्मेंश

हैदराबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फेैसला किया और 19.3 ओवर में ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई और विपक्षी टीम के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा जिसका भेदन कोलकाता टीम ने मात्र 13.4 ओवरों में ही कर दिया। इस दौरान मिचेल स्ट्रार्क प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए इन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके।

कैसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी हैदराबाद टीम के एक खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी 157.14 के स्ट्राइक रेट से 55 रनों की फिफ्टी बनाने में कामयाब रहे और यहां हेनरीक क्लासेन ने 152.38 के स्ट्राइक रेट से 32 रन जडे व पैट कमिंस ने 2 चौके व 2 सिक्स के सहयोग से 24 गेंदो में 30 रन लिए। यहां अब्दुल 16, नीतीश कुमार रेड्डी 9 व अभिषेक शर्मा ने 3 रन बनाए और विजयकांत व्यासकांत 7 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान मिचेल स्टार्क ने 3 व वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए और यहां वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुनील नरेन व आंद्रे रसेल 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

जवाबी कार्यवाही में कोलकाता टीम के मात्र चार खिलाडियों ने 160 रनों का भेदन कर दिया इसमें श्रेयस अय्यर ने 241 के स्ट्राइक रेट से 58 व वेंकटेश अय्यर ने 182 के स्ट्र्राइक रे से 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और नाबाद रहे जिसमें इन दोनों खिलाड़ियययों ने 4 सिक्स व 5 चौके जडे और यहां गुरबाज ने 23 रन बनाए व नरेन 21 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान पैट कमिंस व टी नटराजन 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय