Homeफीचर्डसरफराज खान ने रणजी में जमाया शतक, सेलिब्रेशन देख चिढ़ जाएंगे चयनकर्ता!

संबंधित खबरें

सरफराज खान ने रणजी में जमाया शतक, सेलिब्रेशन देख चिढ़ जाएंगे चयनकर्ता!

घरेलू क्रिकेट में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में जगह न मिलने से नाराज चल रहे युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने रणजी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ एक बार फिर शानदार शतक जमाया है। उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के राउंड 6 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए 155 गेंदों पर 125 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसके बदौलत मुंबई की टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 79.3 ओवरों में अपने सभी 10 विकेट खोकर 293 रन बना लिए हैं। सरफराज खान का रणजी के इस सीजन का यह तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 162 तथा हैदराबाद के विरुद्ध 126 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।

सेलिब्रेशन हुआ वायरल

सरफराज खान के इस शतक को उन्हें नजरअंदाज कर भारतीय टेस्ट टीम का चुनाव करने वाले चयनकर्ताओं को दिए गए मुंहतोड़ जवाब के रूप में देखा जा रहा है। इस शतक के बाद सरफराज खान का सेलिब्रेशन देखने लायक है। दिल्ली के खिलाफ शतक जमा कर सरफराज खान मैदान पर गरजते नजर आए और उन्होंने अपनी जांघ पर हाथ फेरते हुए उंगली दिखा कर ललकार लगाई। जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने सफेद टोपी दिखाते हुए, अंतरराष्ट्रीय टीम में सिलेक्शन के लिए दावा मजबूत करने का संकेत दिया। सरफराज के अद्भुत सेलिब्रेशन का तरीका अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

पिछले तीन सीजन में शानदार प्रदर्शन

सरफराज खान ने साल 2019 से रणजी ट्राफी के 25 इनिंग्स में 2457 रन बनाए हैं। पिछले तीन सीजन में उन्होंने 10 शतक और पांच अर्धशतक जमाने के साथ तीन दोहरा तथा एक तिहरा शतक भी जमाया है। इस दौरान सबसे अधिक गौर करने वाली बात यह है कि उनका औसत 136.5 का रहा है। इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय