मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी रैंकिंग में एक बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला। दरअसल ICC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कल एक बड़ी गलती की जिससे उसकी फजीहत हो गई। ICC ने मंगलवार दोपहर टेस्ट रैंकिंग जारी करते हुए भारतीय टीम को नंबर वन बता दिया। जिसके करीब ढाई घंटे बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी गलती में सुधार करते हुए एक बार फिर से आस्ट्रेलिया को नंबर वन का दर्जा दिया। परिषद ने अभी तक इस चूक को लेकर किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन कल का घटनाक्रम बेहद नाटकीय था। मंगलवार सुबह 8 बजे ICC की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन टीम थी। परंतु दोपहर करीब 1:30 बजे उसने इसे परिवर्तित करते हुए भारत को नंबर वन बना दिया। लेकिन जब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ, तो ICC ने शाम 4:00 बजे के बाद इसमें सुधार किया।
11 अंकों से पीछे है भारत
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ने पिछले कई महीनों से ICC की रैंकिंग में नंबर वन पर अपना दबदबा बनाए रखा है। ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पास 126 रेटिंग हैं। जबकि भारतीय टीम 115 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। यानी इन दोनों टीमों के बीच अभी भी 11 पॉइंट्स का अंतर है। वहीं 107 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड तीसरे नंबर पर काबिज है। अगर बात वनडे और टी-20 रैंकिंग के करें तो भारत टी-20 क्रिकेट में पहले तथा वनडे में चौथे पायदान पर है।
टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का मिलेगा ताज?
भारतीय टीम भले ही ICC की गलती की वजह से कुछ समय के लिए नंबर वन पर आई थी। परंतु भारत के पास टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बनने का मौका है। अगले महीने से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-0, 3-1 ,3-0, 4-0 से हरा देती है। तो वह पहले नंबर पर आ जाएगी। इसके अलावा भारतीय टीम का WTC के फाइनल का टिकट भी पक्का हो जाएगा।