HomeUncategorizedहिटमैन धर्मशाला मुकाबले में एक सिक्स लगाते ही हो जाएंगे हिट! जानें...

संबंधित खबरें

हिटमैन धर्मशाला मुकाबले में एक सिक्स लगाते ही हो जाएंगे हिट! जानें इस दिग्गज के चौंकाने वाले ऑकड़े

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैंचो की टेस्ट श्रृंखला में हिटमैन रोहित शर्मा की मेजबानी वाली टीम इंडिया 3-1 की बढ़त से आगे चल रही है, जिसका पांचवा और अंतिम टेस्ट मुकाबला धर्मशाल स्टेडियम पर 7 मार्च से खेला जाएगा। इस दौरान हिटमैन एक सिक्स लगाते ही अपने टेस्ट करियर के 50 सिक्स पूरे कर लेंगे और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

पहले खिलाड़ी कौन?

दरअसल, 1 अगस्त साल 2019 से खेली जा रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 44 मैचों की 81 पारियां खेलते हुए बेन स्टोक्स अब तक सबसे ज्यादा 78 सिक्स लगाकर पहले नम्बर के बल्लेबाज बन गए हैं, वहीं इनके बाद दूसरे नम्बर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। दरअसल, रोहित शर्मा ने 31 टेस्ट मैचों की 53 पारियां खेलते हुए 49 सिक्स जड़े हैं। हालांकि वर्तमान में इंग्लैंड से खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित अगर एक छक्का और जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो ये अपने टेस्ट करियार के 50 सिक्स पूरे कर लेंगे।

इतना आसान नहीं था अंग्रेजों पर बढ़त बनाना

आपको बता दें, इंग्लैंड से खेली जा रही इस टेस्ट श्रृंखला ने भले ही भारतीय टीम ने चार मुकबलों में तीन पर कब्जा जमा लिया लेकिन ये इतना आसान भी नहीं था क्योंकि इसमें विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे जैसे महान बल्लेबाज नहीं खेले और वहीं गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं। इन परिस्थितियों में भारतीय युवा खिलाड़ी जायसवाल, गिल, जुरेल व सरफराज जैसे बल्लेबाजों ने टीम की कमान संभालते हुए अंग्रेजों को धूल चटाने का काम किया और बुमराह की गेंदबाजी के सामने अंग्रेजी बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। वहीं टीम इंडिया के दो हरफनमौला खिलाड़ी अश्विन व जड़ेजा की गेंद और बल्ले ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय