अभी 28 फरवरी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कांन्ट्रेक्ट लॉच किया था, जिसके ग्रेड ए में हार्दिक पांड्या का नाम शामिल होने से ये सुर्खियों का विषय बन गए, क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि इनका घरेलु मुकाबलों में प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, इसलिए इन्हें ग्रेड ए में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी। वहीं इस हरफनमौला खिलाड़ी ने सभी लोगों के दावे को खारिज करते हुए आंकड़ो पर विश्वास न करने की बात कही। यहां पांड्या का मानना है कि ऑकडे देखना समय की बर्वादी है।
दरअसल, पांड्या ने स्टार स्पोर्ट से बातचीत के दौरान कहा, “मैं आम तौर पर अर्धशतक या शतक में विश्वास नहीं करता। आंकड़े मेरे लिए महज़ संख्याएँ हैं और समय की बर्बादी।” अब देखना है कि हार्दिक की ये चुनौती इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कितना कारगर सावित हो सकती है। क्या ये अपने दावे के मुताबिक प्रदर्शन दिखाने में कायाब रहेंगे या नहीं?
आपको बता दें, हार्दिक पांड्या साल 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे। ये तभी से क्रिकेट मैदान से दूरी बनाएं हुए हैं। हालांकि अब आगामी महीने में प्रीमियर लीग की शुरूआत होने जा रही है। पांड्या ने मुबंई इंडियंस टीम में वापसी की और फिर इनको रोहित शर्मा के स्थान पर कप्तान बना दिया। प्रीमियर लीग के दौरान अब इस हरफनमौला खिलाड़ी की गेंदबाजी व बल्लेबाजी के साथ कप्तानी में मुंबई 6ठी बार चैम्पियन बन पाएगी कि नहीं यह तो समय ही बताएगा। क्योंकि ये साल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपिनय बना चुके हैं।