HomeIPL 2024SRH ने इस सीजन में IPL का दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा...

संबंधित खबरें

SRH ने इस सीजन में IPL का दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा तो डु प्लेसिस ने किसे ठहराया RCB की हार का जिम्मेदार

IPL 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह इस सीजन यानी IPL 2024 में दूसरी बार है, जब सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL मैच की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 287 रन बना डाले। 288 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 262 रन ही बना सकी और यह मैच 25 रन से हार गयी।  

इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया कि कौन इस हार का असली गुनाहगार है ज़िम्मेदार है पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में फाफ डु प्लेसिस आए और उन्होंने कहा, “इतने ज्यादा रन इस मैच में बने। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मैं नहीं मानता कि 270 रन का लक्ष्य भी आसान होता, यह कठिन ही होता। हमने कुछ चीजें आजमाई जो कारगर नहीं रही। खेल इतना तेज रफ्तार हो गया है। हमने बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना होगा। पावरप्ले के बाद रनगति धीमी होने से रोकना होगा। जब आपका कॉन्फिडेंस कम हो तो छिपने की कोई जगह नहीं मिलती। लेकिन यह एक आदर्श T20 विकेट थी, जिस पर हमने टारगेट के करीब जाने की कोशिश की। हमें यह देखना होगा कि पावरप्ले के बाद हमारा रनरेट नीचे गिरता है, जो नहीं होना चाहिए। यह मानसिक जंग भी है तो मानसिक तौर पर हमे तरोताजा रहना होगा। कई बार लगता है कि दिमाग फट जाएगा। फिलहाल हमारे लिए थोड़ा कठिन है।” 

फाफ डु प्लेसिस के बयान में साफ़ तौर पर उनका गुस्सा उनकी झल्लाहट निराशा झलक रही। भाईसाब किसी की टीम 6 मैच में से 5 मैच हार जाएगी तो यह सब तो होना ही है, बुरा तो सबसे ज्यादा मुझे विराट कोहली के लिए लग रहा है। उस खिलाड़ी ने RCB के लिए सबकुछ किया लेकिन यह टीम सुधर ही नहीं रही, यहाँ से जो जाता है वह हिट हो जाता है जो इसमें रहता है वह फ्लॉप रहता है गेंदबाज़ विकेट नहीं ले पाते बल्लेबाज़ रन नहीं बना पाते पता नहीं क्या ही होगा आप ही बताइए RCB की सबसे बड़ी गलती क्या है। RCB का यह हाल क्यों है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय