Homeफीचर्डIPL 2023: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, शुरुआती मैच मिस करेगा...

संबंधित खबरें

IPL 2023: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, शुरुआती मैच मिस करेगा ये स्टार खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना 31 मार्च को चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। हालांकि शुरुआती मुकाबले से पहले गुजरात के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है।दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है। वह 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले पहले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

डेविड मिलर ने पिछले वर्ष गुजरात टाइटंस को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में गुजरात टाइटंस को मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारने के लिए संभावित विकल्प का तलाश करना होगा।

वर्ल्ड कप में जगह सुनिश्चित करने के लिए छोड़ा मैच

डेविड मिलर वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे द्विपक्षीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा बने थे। परंतु पूर्वी लंदन के बफ़ेलो पार्क में खेले गए पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के हाथों 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। जिस कारण वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम खतरा आ गया है। क्योंकि अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड को आगामी दो मैचों की सीरीज में हराकर एकदिवसीय विश्व कप में अपना स्थान सुरक्षित करना है।

इस मुकाबले में जीत सुनिश्चित करने के लिए अफ्रीकी टीम में डेविड मिलर का रहना अत्यंत आवश्यक है।जिस वजह से वह CSK के खिलाफ अपना पहला मुकाबला मिस कर रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में डेविड मिलर ने बताया कि,”वे (गुजरात टाइटन्स) वास्तव में परेशान थे। अहमदाबाद में खेलना हमेशा एक बड़ी बात होती है। मैं इसे याद कर थोड़ा निराश हूं। परंतु हमारे बोर्ड का भी एक बड़ा विशेषाधिकार और सम्मान है।नीदरलैंड के खिलाफ उन दो मैचों में मुझे कुछ कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।”

डेविड मिलर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 105 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 2,455 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय