ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन संबंधी इंतजार अब खत्म हो चुका है। विश्व कप के आयोजन की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारत की मेजबानी में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप आगामी 5 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारत के 12 अलग-अलग शहरों में आयोजित होंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए जिन शहरों का चुनाव किया गया है। उसमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं। जहां 46 दिनों के भीतर कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे।
फाइनल को छोड़कर किसी मैच का वेन्यू तय नहीं
BCCI ने भले ही वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के वेन्यू का ऐलान कर दिया है। परंतु अन्य किसी मैच का स्थल अभी तक तय नहीं है। इसके अलावा इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई है कि टूर्नामेंट के दौरान प्रतिभाग करने पहुंची टीमें किन शहरों में अपना अभ्यास मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट के आयोजन के वक्त देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून का प्रभाव देखने को मिलता है।जिस कारण स्थल तय करने में दिक्कत हो रही है।
शेड्यूल जारी करने में देरी क्यों
आमतौर पर बीते वर्षों में देखा गया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद विश्वकप के कार्यक्रमों की घोषणा एक साल पूर्व ही कर देता है। परंतु इस बार BCCI और ICC के बीच दो प्रमुख मुद्दों पर पेंच फंसा हुआ है। पहला यह की ICC टूर्नामेंट के लिए कर में छूट की मांग कर रहा है। दूसरा पाकिस्तान टीम को वीजा की मंजूरी देना है। BCCI ने ICC की एक बैठक में पाकिस्तानी दल को वीजा मंजूर किए जाने का आश्वासन दे दिया है। परंतु कर में छूट देने के मुद्दे पर BCCI भारत सरकार से बातचीत के बाद ही कोई अपडेट दे पाएगा।