HomeIPL2023इस बार के IPL की कमेंट्री होगी बेहद खास,जैक कैलिस समेत ये...

संबंधित खबरें

इस बार के IPL की कमेंट्री होगी बेहद खास,जैक कैलिस समेत ये दिग्गज निभाएंगे कमेंटेटर की भूमिका

क्रिकेट का त्यौहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज आगामी 31 मार्च से होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट में चौके छक्के की बरसात होने वाली है।IPL 2023 में जो एक चीज सबसे अलग है वह इंपैक्ट प्लेयर का नया रूल जो इस लीग की लोकप्रियता में चार चांद लगाने वाला है। इस टूर्नामेंट में दिग्गज खिलाड़ियों की एक फौज कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री करते हुए नजर आने वाली है। जो इसके रोमांच को सातवें आसमान पर ले जाएगा।

कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे ये दिग्गज

टेलीविजन पर IPL के प्रसारण का अधिकार रखने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने 16वें सीजन के लिए अपने कमेंटेटर्स का ऐलान कर दिया है। इसमें सबसे नए चेहरे के रूप में दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस बतौर कमेंटेटर डेब्यू करेंगे। इसके अलावा पॉल कॉलिंगवुड, एरोन फिंच, डैनी मॉरिसन भी कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। जबकि KKR के मेंटर डेविस हसी, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन भी IPL 2023 में कमेंट्री करते दिखाई देंगे।वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग की तरफ से IPL खेल चुके अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर भी कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे।

ये भारतीय दिग्गज भी करेंगे कमेंट्री

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की बात करें तो इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, सुनील गावस्कर, लक्ष्मीपति बालाजी और मुरली विजय कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा 1983 वर्ल्ड कप के विजेता संदीप पाटिल, के श्रीकांत भी कमेंट्री बॉक्स में दिखेंगे। IPL 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट की एक जानी-मानी हस्ती मिताली राज भी कमेंट्री बॉक्स की शोभा बढ़ाएंगी।

IPL का प्रसारण सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी भाषा में नहीं बल्कि तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी किया जाएगा।कन्नड भाषी प्रशंसक पूर्व क्रिकेटर विजय भारद्वाज, श्रीनिवास मूर्ति और रूपेश शेट्टी की आवाज में IPL का आनंद ले सकेंगे। जबकि ‌तेलुगू भाषा में वेणुगोपाल राय, टी सुमन और आशीष रेड्डी जैसे पूर्व खिलाड़ियों की आवाजें सुनाई पड़ेगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय