Homeworld cup 2023World Cup 2023: राउंड रॉबिन स्टेज में अपना आखिरी मैच हारकर भी...

संबंधित खबरें

World Cup 2023: राउंड रॉबिन स्टेज में अपना आखिरी मैच हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा पाकिस्तान ? समझिए पूरा समीकरण

वनडे वर्ल्ड कप 2023 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ अग्रसर है। यह टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, उसी रफ्तार से सेमीफाइनल की रेस भी रोचक होती हुई नजर आ रही है। इस टूर्नामेंट में अभीतक कुल 37 मुकाबले खेले गए हैं। परंतु अब तक केवल दो ही टीमें ऐसी हैं,जिन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। सेमीफाइनल के लिए बचे हुई दो स्थानों में जगह बनाने के लिए अभी चार टीमें मजबूती से लड़ रही हैं। इसके अलावा दो अन्य टीमों के पास भी विशेष परिस्थितियों में सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस है। उदाहरण के लिए पाकिस्तान का नाम ले तो वह सेमीफाइनल के रेस से लगभग बाहर चल रही थी, परंतु पिछले दो मुकाबले में जीत और न्यूजीलैंड के बैक टू बैक हार के बाद पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल के दौड़ में दोबारा आ गई है। ‌

दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका दो ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्ता कर ली है। तीसरे और चौथे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें अपनी दावेदारी ठोक रही हैं। परंतु जो क्रिकेट फैंस यह चाहते हैं कि, भारत और पाकिस्तान के बीच इस वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाए, उनके लिए यह बता दें कि पाकिस्तान का अंतिम 4 में पहुंचने का समीकरण बेहद पेचिदा है। आइए समझने का प्रयास करते हैं कि, आखिर पाकिस्तान की टीम किस प्रकार से सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है?

दरअसल पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पॉइंट्स टेबल में सबसे अधिक लड़ाई न्यूजीलैंड से लड़नी है। अंक तालिका में इस समय न्यूजीलैंड 8 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर चौथे पायदान पर है। जीत के मामले में पाकिस्तान की भी यही स्थिति है, परंतु रन रेट के चलते वह न्यूजीलैंड के नीचे यानी पांचवें पायदान पर है। न्यूजीलैंड नेट रन रेट के मामले में पाकिस्तान से 0.362 आगे है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को अब राउंड रॉबिन स्टेज में केवल एक-एक मैच खेलना है। लिहाजा सारी चीजें इसी एक मैच पर निर्भर रहने वाली हैं।

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से आगे निकलने की संभावना

समीकरण नंबर-1:- न्यूजीलैंड को अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है,अगर वह इस मैच को जीत जाती है,तो फिर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी स्थिति में यदि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका पर एक बड़ी जीत दर्ज कर लेती है,तो फिर पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज करना होगा। यह अंतर क्या हो सकता है? यह न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मैच के नतीजे के बाद ही पता चल पाएगा।

समीकरण नंबर-2:- दरअसल न्यूजीलैंड का नेट रन रेट पाकिस्तान से काफी अधिक है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि यदि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों टीमें अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भी अपने नेट रन रेट(यथास्थिति) को मेंटेन करने में सफल रहती हैं, तो फिर पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में प्रवेश करने का कितना चांस है? इस स्थिति में पाकिस्तान के पास केवल दुआ करने का विकल्प मौजूद है। उसे यह दुआ करनी होगी कि,ऑस्ट्रेलिया अपने बाकी बचे हुए दोनों मुकाबले को बड़े अंतर से हार जाए। वह हार इतनी बड़ी हो कि,ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट पाकिस्तान से नीचे चला जाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमी फाइनल से बाहर हो जाए, इस स्थिति में पाकिस्तान को अंतिम 4 में जगह मिल सकती है।

समीकरण नंबर 3:-आखिरी और सबसे पेचीदा समीकरण यह है कि, अगर पाकिस्तान की टीम अपना आखिरी मुकाबला गंवा देती है, तब भी उसके पास विशेष परिस्थितियों में सेमी फाइनल में जगह बनाने का मौका है। इस स्थिति में पाकिस्तान तब सेमीफाइनल में प्रवेश कर पाएगा जब न्यूजीलैंड भी अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से हार जाए और उसका नेट रन रेट पाकिस्तान से कम हो जाए। इसके अलावा पाकिस्तान को यहां यह भी उम्मीद करनी होगी कि,अफगानिस्तान अपने आखिरी बचे हुए दो मैच हार जाए। वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड और श्रीलंका की टीमें भी अपने आखिरी दोनों मैच जीतने के बावजूद नेट रन रेट में पाकिस्तान को पीछे न छोड़ पाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय