Homeworld cup 2023सचिन तेंदुलकर के ODI में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने...

संबंधित खबरें

सचिन तेंदुलकर के ODI में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद भावुक हुए विराट कोहली, कहा-‘अपने हीरो के रिकॉर्ड….’

रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए वर्ल्ड कप के 37 वें मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 243 से पटखनी दी है। इस मुकाबले के हीरो रहे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। विराट के नाम अब वनडे क्रिकेट में 49 शतक दर्ज हो गए हैं। जो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के शतकों के बराबर है। ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ने में सफल हो जाएंगे। विराट आज भले ही वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बराबरी पर खड़े हो गए हैं। परंतु विराट जब शुरू में क्रिकेट खेलने आए थे, तभी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने यह बता दिया था कि, वह उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

अब सचिन तेंदुलकर को ऐसे ही क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता है,सचिन की कही एक-एक बात अब सच साबित हो रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ते ही रहते हैं। लेकिन कल विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर खुद को तोहफा देते हुए जो किया और जिस रिकॉर्ड की बराबरी की वो काबिल-ए-तारीफ है।लेकिन विराट कोहली ने अपने आदर्श खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 49 एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद बिना किसी हिचकिचाहट के यह स्वीकार किया कि वह कभी भी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी नहीं कर पाएंगे।

विराट कोहली का बयान

जीत के बाद बर्थडे बॉय विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया। जिसके बाद विराट कोहली ने कहा, “अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना बहुत बड़ा सम्मान है। वह बल्लेबाजी के मामले में ‘परफेक्ट’ रहे हैं। मैं उनके जैसा कभी नहीं बन पाऊंगा। सचिन पाजी मेरे हीरो हैं। यह एक भावनात्मक क्षण है। मैं जानता हूँ, मैं कहाँ से आया हूं, मुझे वह दिन भी याद है,जब मैं उन्हें टीवी पर देखा करता था। उनसे सराहना पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

आपको बता दें विराट कोहली के शतक के तुरंत बाद सचिन तेंदुलकर ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “शानदार खेल दिखाया विराट। इसी साल की शुरुआत में मुझे 49 से 50 (वर्ष) का होने में 365 दिन लगे। मैं उम्मीद करता हूं कि आप 49 से 50 (शतक) तक पहुंचोगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे। बधाई हो।”

फिर जब विराट कोहली से सचिन तेंदुलकर के ट्वीट के बारें में पूछा गया तो विराट कोहली ने कहा, “सचिन तेंदुलकर का संदेश काफी खास है। अभी के लिए यह सब बहुत ज्यादा है।”

फैंस ने मेरा जन्मदिन खास मनाया: विराट कोहली

इसके बाद विराट कोहली ने आगे कहा कि फैंस ने इस मुकाबले को उनके लिए बेहद खास बना दिया। विराट कोहली ने कहा कि, “लोगों ने मेरे जन्मदिन को और भी खास बना दिया। मुझे इसके कुछ और होने का एहसास हुआ। जब सलामी बल्लेबाज उस (तेज) अंदाज में शुरुआत करते हैं, तो आपको लगता है कि पिच काफी आसान है। गेंद पुरानी होने के बाद परिस्थितियों में बदलाव आया। टीम प्रबंधन से मुझे आखिर तक बल्लेबाजी करने का संदेश मिला था। मैं इस दृष्टिकोण से खुश था। जब हम 315 रन के पास पहुंचे थे तब मुझे पता था कि यह अच्छा स्कोर है।”

विराट कोहली ने आगे कहा, “मैं रिकॉर्ड नहीं बल्कि बस रन बनाना चाहता हूं। मैं क्रिकेट खेलने का आनंद लेता हूं,जो अब अधिक महत्वपूर्ण है और मैं टीम के लिए फिर से योगदान देने में सक्षम हूं। मैं खुश हूं कि अब मैं दोबारा से वह कर पा रहा हूं जो मैं इतने सालों से करता आ रहा था।”

आपको बता दें, विराट कोहली के एकदिवसीय करियर की 49वीं शतकीय पारी के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 326 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को 27.1 ओवर में 83 रन पर समेट कर वर्ल्ड कप मैच में बड़ी जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय