वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 121 गेंद पर शानदार 101 रनों की पारी खेली। इस पारी के बदौलत उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। वनडे क्रिकेट में अब सचिन तेंदुलकर के साथ विराट कोहली के नाम भी 49 शतक दर्ज हो गए हैं। विराट कोहली के द्वारा यह खास उपलब्धि हासिल करने पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है। विराट की इस पारी को लेकर जब श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस से सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि, उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार को दिल्ली में होने वाले मुकाबला की पूर्व संध्या पर रविवार को कुशल मेंडिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। तभी एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा कि,क्या वह विराट कोहली को उनके 49वें वनडे शतक की बधाई देना चाहेंगे? इस पर कुशल मेंडिस ने कहा कि, ‘मैं उन्हें बधाई क्यों दूंगा?’इस जवाब के साथ वह हंसने लगे,कुशल मेंडिस का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बताते चलें कि, श्रीलंका आज दोपहर 2:00 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश का सामना करने वाली है। श्रीलंका टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी है। उसने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे दो मैचों में जीत तथा 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं दूसरी तरफ शानदार शतक लगाने वाले विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को वनडे में पीछे छोड़ने में महज एक शतक दूर है। इसके अलावा उन्होंने ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में 79 शतक जड़ दिया है। विराट कोहली की नजरे अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (100 ) लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड पर हैं। इसके अलावा विराट उन खास खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक जड़ा है। अपने जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, सनथ जयसूर्या, रॉस टेलर, टॉम लाथम, मिशेल मार्श ने सेंचुरी लगाई है।