Homeफीचर्डWorld Cup 2023: शार्दुल ठाकुर के चयन को लेकर आपस में भिड़े...

संबंधित खबरें

World Cup 2023: शार्दुल ठाकुर के चयन को लेकर आपस में भिड़े श्रीकांत और संजय बांगड़, जमकर हुई बहस

मंगलवार को BCCI ने वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने इस टीम में 7 बल्लेबाज, 4 गेंदबाज और 4 ऑलराउंडर्स को जगह दी है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस टीम में युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को जगह नही मिल पाई है। जिसको लेकर क्रिकेट विश्लेषकों और पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। अधिकांश क्रिकेटर टीम चयन से संतुष्ट नजर आए हैं, परन्तु कुछ ने नाराजगी जताई है। टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने शार्दुल ठाकुर के चयन पर सवाल उठाया है। इतना ही नहीं वह लाइव शो के दौरान इस प्रकरण को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगड़ से भिड़ते हुए भी नजर आए हैं।

भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो में संजय बांगड़ और पीयूष चावला की मौजूदगी में वार्तालाप कर रहे थे।उसी दौरान उन्होंने कहा कि, “सब कह रहे हैं कि हमें नंबर 8 पर बल्लेबाज की जरूरत है। मैं पूछता हूं कि, किसको नंबर 8 पर बल्लेबाजी की जरूरत है? शार्दुल ठाकुर 10 नंबर पर जाकर बल्लेबाजी कर रहा है। वह 10 ओवर भी नहीं डाल रहा है। कोई मुझे बताए कि नेपाल के खिलाफ मैच में उसने कितने ओवर की गेंदबाजी की? सिर्फ 4 ओवर, वेस्टइंडीज और जिंबॉब्वे जैसी टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन मत देखिए। अच्छा प्रदर्शन है दिमाग में रख लो उनको महत्व मत दो। मैं कहना चाहता हूं कि ओवरऑल औसत देखकर मूर्ख मत बनो इससे सही तस्वीर नहीं मिलती। हमेशा व्यक्तिगत मैचों को ही देखो।”

इस दौरान शार्दुल ठाकुर को लेकर संजय बांगड़ और कृष्णमाचारी श्रीकांत में बहस भी हुई। जब श्रीकांत ने पूछा कि,’ क्या शार्दुल ठाकुर एक बल्लेबाज हैं? इसके जवाब में संजय बांगड़ ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में हां।’जिसके बाद श्रीकांत ने पूछा कि, ‘मैं वनडे क्रिकेट की बात कर रहा हूं क्या वह एक ऑलराउंडर हैं?’ इस पर संजय बांगड़ ने कहा कि,’हां वह हैं।’ इसके बाद फिर श्रीकांत भड़क उठे और उन्होंने पूछा कि, ‘वह कैसा ऑलराउंडर है। T20 वर्ल्ड कप के बाद उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 25 रन का है।’ इसपर संजय बांगड़ ने कहा कि, ‘उसकी गेंदबाजी अच्छी है।’ जिसका पलटवार करते हुए श्रीकांत ने दो टूक कहा कि,’अपने करियर में उसने कितनी बार 10 ओवर का कोटा पूरा किया है।’

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल(विकेट कीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन(विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय